NPS Update: एनपीएस (National Pension System) खाते में लॉगिन करने के लिए ऑथेंटिफिकेशन प्रोसेस को और सख्त कर दिया है. एनपीएस के सीआरए सिस्टम (CRA system) में लॉगिन करने के समय आधार बेस्ड सत्यापन को अनिवार्य कर दिया गया है. नई सक्योरिटी फीचर्स एक अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगी. 


एनपीएस में बढ़ा सिक्योरिटी फीचर्स


पेंशन फंड रेग्यूलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (Pension Fund Regulatory and Development Authority) नेशनल पेंशन सिस्टम में सिक्योरिटी फीचर्स को बढ़ा दिया है. पीएफआरडीए ने एनपीएस खाते को आधार बेस्ड वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है. अब सीआरए सिस्टम में लॉगिन करने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन प्रोसेस (Two-Factor Authentication) के बाद लॉगिन किया जा सकेगा. पेंशन फंड के रेग्यूलेटर ने इसे लेकर सर्कुलर भी जारी कर दिया है. 


आधार बेस्ड सत्यापन होगा लागू 


पीएफआरडीए के सर्कुलर के मुताबिक सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (CRA) सिस्टम में लॉगिन करने के लिए आधार बेस्ड ऑथेंटिफिकेशन के जरिए अतिरिक्त सिक्योरिटी फीचर्स को लागू किया जा रहा है. पीएफआरडीए ने कहा कि नया लॉगिन प्रोसेस एक अप्रैल 2024 से लागू कर दिया जाएगा. पीएफआरडीए ने सर्कुलर में कहा कि आधार-बेस्ड लॉगिन ऑथेंटिकेशन का इंटीग्रेशन ऑथेंटिकेशन और लॉगिन फ्रेमवर्क को मजबूत करने में मदद मिलेगी. इस कदम से सरकारी कार्यालयों और ऑटोनॉमस बॉडीज में की जाने वाली एनपीएस एक्टिविटीज के लिए एक सुरक्षित इकोसिस्टम तैयार होगा. 


एनपीएस इकोसिस्टम होगी सुरक्षित


सर्कुलर के मुताबिक आधार बेस्ड सत्यापन को मौजूदा यूजर आईडी और पासवर्ड बेस्ड लॉगिन प्रोसेस के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा जिससे एनपीएस सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी या सीआरए सिस्टम को टू-फैक्टर सत्यापन के बाद ही लॉगिन किया जा सकेगा. मौजूदा समय में पासवर्ड बेस्ड लॉगिन के जरिए सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग को एक्सेस कर एनपीएस ट्रांजैक्शन किया जाता है. पीएफआरडीए का दावा है कि इस नए नियम से एनपीएस इकोसिस्टम को ज्यादा सुरक्षित बनाया जा सकेगा. पीएफआरडीए के मुताबिक सभी  सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी इसे लेकर एसओपी (SOP) जारी करेंगी. आपको बता दें नेशनल पेंशन सिस्टम को पीएफआरडीए रेग्यूलेट करता है.  


ये भी पढ़ें 


India GDP: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के प्रेसीडेंट की भविष्यवाणी, 10 ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बनेगा भारत