अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं, खासतौर से सरकारी कंपनियों में तो ये खबर आपके लिए खास है. एक सरकारी कंपनी ने भारी डिविडेंड का ऐलान किया है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं, सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) ने बुधवार को कहा कि उसके बोर्ड ने 2025-26 के लिए 1,40,000 करोड़ रुपये के उधारी प्लान को मंजूरी दे दी है. साथ ही, बोर्ड ने 2024-25 के लिए प्रति शेयर 3.50 रुपये का चौथा अंतरिम डिविडेंड भी मंजूर किया है.
क्या हुआ बोर्ड मीटिंग में?
12 मार्च, 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में PFC के निदेशक मंडल ने 2025-26 के लिए 1,40,000 करोड़ रुपये के उधारी प्लान को मंजूरी दी. इसके अलावा, 2024-25 के लिए प्रति इक्विटी शेयर (10 रुपये के अंकित मूल्य वाले) पर 3.50 रुपये का चौथा अंतरिम डिविडेंड देने का भी फैसला किया गया. यह डिविडेंड TDS कटौती के अधीन होगा. डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 19 मार्च, 2025 तय किया गया है, जबकि डिविडेंड का भुगतान 11 अप्रैल, 2025 या उससे पहले किया जाएगा.
कंपनी का नाम बदलने की तैयारी
इसके अलावा, बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलने का प्रस्ताव भी मंजूर किया है. अब PFC का नाम "पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड" से बदलकर "PFC लिमिटेड" या कोई और नाम किया जा सकता है, जिसे रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) की मंजूरी मिल जाए. इसके लिए कंपनी के मेमोरेंडम और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन में बदलाव किया जाएगा, जिसके लिए शेयरधारकों, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), स्टॉक एक्सचेंज और अन्य अधिकारियों की मंजूरी जरूरी होगी.
PFC का डिविडेंड इतिहास
PFC ने 2024-25 के वित्तीय वर्ष के लिए 12 मार्च, 2025 को चौथा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया. इससे पहले, कंपनी ने 28 फरवरी, 2025 को 3.50 रुपये प्रति शेयर (35 फीसदी) का अंतरिम डिविडेंड दिया था. 2024-25 में PFC ने कुल 12.75 रुपये का डिविडेंड दिया है, जिसका डिविडेंड यील्ड लगभग 3.45 फीसदी है.
इससे पहले, PFC ने 25 नवंबर, 2024 को 3.50 रुपये प्रति शेयर और 30 अगस्त, 2024 को 3.25 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था. 26 जुलाई, 2024 को कंपनी ने 2023-24 के लिए 2.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड भी घोषित किया था.
PFC के शेयर का प्रदर्शन
PFC के शेयर की कीमत पिछले एक महीने में 5 फीसदी बढ़ी है, लेकिन इस साल (YTD) के आधार पर यह 12 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. पिछले 6 महीनों में PFC के शेयर में 22.5 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि पिछले एक साल में यह 8.7 फीसदी नीचे आया है. हालांकि, लॉन्गटर्म के नजरिए से देखें तो PFC के शेयर ने दो साल में 193 फीसदी और पांच साल में 445 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें: होली से पहले आसमान पर पहुंचा सोने का दाम, अब 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत