LPG Consumers: घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के कनेक्शन के आधार सत्यापन को लेकर प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम मंत्रालय (Ministry of Petroleum & Natural Gas) ने स्पष्टीकरण जारी किया है. मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे एलपीजी ग्राहक जिनका बायोमेट्रिक आधार सत्यापन नहीं हुआ है ऐसे किसी भी ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं और बेनेफिट को रोका नहीं गया है. मंत्रालय ने बताया कि सरकारी तेल कंपनियां एलपीजी कस्टमर्स के बायोमेट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन के प्रोसेस को पूरा करने में जुटी हुई हैं.
पेट्रोलियम मंत्रालय ने बताया कि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer) स्कीमों के लिए आधार बेस्ड ऑथेंटिफिकेशन (Aadhaar Based Authentication ) के जरिए लाभार्थियों की सटीक, रियल-टाइम और कॉस्ट-इफेक्टिव आइडेंटिफिकेशन, प्रमाणीकरण और डुप्लीकेशन को रोकने में मदद मिलती है. मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ( Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के एसओपी में बताया गया है कि नए कनेक्शन के लिए आवेदन करने खातिर बायोमेट्रिक ऑथेंटिफिकेशन जरूरी है. विकसित भारत संकल्प कैंपों के दौरान 35 लाख प्रधानमंत्री उज्जवला योजना बायोमेट्रक आधार सत्यापन किया गया है.
मंत्रालय ने बताया कि अक्टूबर 2023 में उसने सरकारी तेल कंपनियों को निर्देश जारी कर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और पहल स्कीम के लाभार्थियों के बायोमेट्रिक आधार ऑथेंटिफिकेशन को शुरू कर उसे पूरा करने को कहा था. मंत्रालय ने बताया कि घरेलू एलपीजी कस्टमर्स एलपीजी सिलेंडर की डिलिवरी पर या एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के शोरूम में जाकर या तीनों सरकारी तेल कंपनियों के ऐप पर जाकर बायोमेट्रिक आधार ऑथेंटिफिकेशन कर सकते हैं.
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, सरकारी तेल कंपनियां बोगस कस्टमर्स की पहचान कर उन्हें हटाने के लिए एलपीजी ग्राहकों के ईकेवाईसी आधार ( eKYC Aadhar ) ऑथेंटिफिकेशन कर रही है. उन्होंने बताया कि बोगस कस्टमर्स के नाम पर कुछ गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स कमर्शियल सिलेंडर बुक कर देते हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए तेल कंपनियां या सरकार ने कोई डेडलाइन तय नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि तेल कंपनियों ने सूचित किया है कि एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स के शोरूम पर कस्टमर्स का कोई जमावड़ा नहीं हो रहा है.
दरअसल केरल विधानसभा में नेता विपक्ष वीडी सथीशन ने एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स के शोरूम के बाहर भीड़ जमा होने को लेकर पेट्रोलियम मंत्री को पत्र लिखा था.
ये भी पढ़ें
मारुति सुजुकी के स्टॉक में आई 850 रुपये से ज्यादा की उछाल, योगी सरकार के इस फैसले से मिला बूस्टर डोज