पेट्रोल 1.23 रुपये प्रति लीटर, डीजल 0.89 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ
ABP News Bureau | 31 May 2017 10:36 PM (IST)
नई दिल्लीः आम जनता की जेब को झटका देने वाली फिर एक खबर आई है. आज पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़ गए हैं. पेट्रोल की कीमत 1.23 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है और डीजल के दाम 0.89 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया है. ये बढ़े हुए दाम आज आधी रात से लागू हो जाएंगे.
देश के चार महानगरों में पेट्रोल के बढ़े दाम
पेट्रोल के दाम दिल्ली में आज आधी रात से 65.32 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 66.91 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे. वहीं कोलकाता में 68.21 रुपये से बढ़कर 69.52 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 76.55 रुपये से बढ़कर 78.12 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं और चेन्नई में 68.26 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 69.93 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे.