Petrol Diesel Price in 5 November 2022: अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Prices) में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आज यानी शनिवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल के प्राइस में बढ़त दर्ज की गई और यह 98.57 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil Price) में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 85.05 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है. ऐसे में यह सवाल है कि क्या आज के पेट्रोल-डीजल के प्राइस में इस बढ़ोतरी का असर दिख रहा है.


हर दिन सुबह 6 बजे देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल (Indian Oil) भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) हर राज्य के हिसाब से पेट्रोल-डीजल के प्राइस को जारी करती हैं. आज के दिन यानी 5 नवंबर 2022 को देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल प्राइस अपने पुराने रेट पर बने हुए हैं. वहीं कुछ राज्यों जैसे पंजाब और छत्तीसगढ़ प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के प्राइस में बदलाव दर्ज की गई है. पंजाब में पेट्रोल 0.49 पैसे और डीजल प्राइस में 0.48 पैसे प्रति लीटर गिरकर 96.40 और 86.76 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 0.50 पैसे और डीजल 0.49 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 103.58 और 96.55 प्रति लीटर पर पहुंच गया है.


देश के चारों महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल प्राइस-



  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर


इन शहरों का पेट्रोल-डीजल प्राइस-



  • नोएडा- पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर 

  • लखनऊ- पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर 

  • पोर्ट ब्लेयर- पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर 

  • गाजियाबाद-96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर

  • पटना- पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर 

  • बंगलुरु- पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर

  • भुवनेश्वर-पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर

  • जयपुर-पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर


इस तरह चेक करें अपने शहर का पेट्रोल-डीजल प्राइस-


अपने शहर का पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए आप SMS का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) कस्टमर पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें.वहीं एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. इसके बाद आपको मैसेज के जरिए आज के लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल प्राइस के बारे में जानकारी हो जाएगी.


ये भी पढ़ें- Share Market Next Week: फेड रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने से भारतीय बाजार बेअसर, निफ्टी बनाएगा नया रिकॉर्ड!