Petrol Diesel Rate Today: पेट्रोल डीजल के रेट (Petrol Diesel Rate) में आज फिर कोई बदलाव नहीं किया गया है और देश के प्रमुख महानगरों में वाहन ईंधन के दाम कल के ही भाव पर स्थिर हैं. हालांकि चेन्नई (Chennai) में आज पेट्रोल-डीजल के रेट में मामूली बदलाव देखने को मिला है. कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम बदलने से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया है.

पिछले साल बदले थे दाम

पिछले साल 22 मई को पेट्रोल डीजल के दाम के ऊपर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी जिसके बाद 22 मई को पेट्रोल-डीजल के रेट में गिरावट देखी गई थी. पिछले साल से ही कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है पर देश में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है. केवल कुछेक शहरों में कुछ पैसों की गिरावट या बढ़ोतरी देखी गई है.

आज क्रूड ऑयल के कैसे हैं दाम

कच्चे तेल के दाम आज उछाल के साथ नजर आ रहे हैं और ब्रेंट क्रूज 86 डॉलर के नजदीक पहुंच गया है. आज ब्रेंट क्रूड के दाम 85.91 डॉलर प्रति बैरल पर हैं और डबल्यूटीआई क्रूड के दाम 80.26 डॉलर प्रति बैरल पर नजर आ रहे हैं.

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट्स

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटरचेन्नई- पेट्रोल 102.65 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.25 रुपये प्रति लीटरकोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये  प्रति लीटर, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटरमुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये  प्रति लीटर, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में नए रेट्स हुए जारी 

गाजियाबाद- पेट्रोल 96.58 रुपये, डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटरनोएडा- पेट्रोल 96.65 रुपये, डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटरलखनऊ- पेट्रोल 96.44 रुपये, डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटरपटना- पेट्रोल 107.24 रुपये, डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

घर बैठे चेक करें अपने शहर का पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट

भारत की सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल प्राइस को जारी करती हैं. ऐसे में कस्टमर केवल अपने मोबाइल के जरिये आसानी से अपने शहर के पेट्रोल-डीजल रेट को चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं, बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस को चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजें. ऐसा करने पर तेल कंपनियां कस्टमर को मैसेज के जरिये ही पेट्रोल-डीजल भाव बता देती हैं.

ये भी पढ़ें

Petrol Diesel Sale: अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर, दिसंबर 2022 में बढ़ी पेट्रोल-डीजल की खपत, जानिए कितनी हुई बिक्री