Petrol Diesel Rate on 14 July 2023: शुक्रवार के दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त दर्ज की जा रही है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) और ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) दोनों ही हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. डब्ल्यूटीआई 0.47 फीसदी बढ़त के साथ 77.25 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल में आज 0.26 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 81.57 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. इस बढ़त के बाद भी देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. कई शहरों में दाम में इजाफा भी दर्ज किया जा रहा है. इसमें एक महानगर शहर भी शामिल है.


चार महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत?


नई दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं और यह 96.72 रुपये और 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं मुंबई में 106.31 रुपये लीटर पेट्रोल और 94.27 रुपये लीटर डीजल बिक रहा है. कोलकाता में 106.03 रुपये लीटर पेट्रोल और 92.76 रुपये लीटर डीजल बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में 11 पैसे और डीजल 09 पैसे महंगा होकर 102.74 रुपये लीटर और 94.33 रुपये लीटर बिक रहा है.


किन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम-



  • अहमदाबाद- पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 96.42 रुपये और डीजल  21 पैसे सस्ता होकर 92.17 रुपये लीटर बिक रहा है.

  • प्रयागराज- पेट्रोल 31 पैसे सस्ता होकर 97.33 रुपये लीटर, डीजल 31 पैसे सस्ता होकर 90.51 रुपये लीटर बिक रहा है.

  • अमृतसर- पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 98.74 रुपये लीटर, डीजल  9 पैसे सस्ता होकर 89.04 रुपये लीटर बिक रहा है.

  • गाजियाबाद- पेट्रोल 14 महंगा होकर 96.58 रुपये लीटर, डीजल 13 पैसे महंगा होकर 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है.

  • जयपुर- पेट्रोल 84 पैसे सस्ता होकर 108.16 रुपये लीटर, डीजल 76 पैसे सस्ता होकर 93.43 रुपये लीटर बिक रहा है.

  • पटना- पेट्रोल 30 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये लीटर, डीजल 28 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये लीटर बिक रहा है.


शहरों के हिसाब से चेक करें दाम-


अगर आप घर बैठे पेट्रोल-डीजल के दाम को चेक करना चाहते हैं तो केवल एक एसएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं. इसके लिए अलग-अलग सरकारी तेल कंपनियों ने सुविधा दी है. HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजें. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर और इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. कुछ ही मिनटों में आपको ताजा रेट्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी.  


ये भी पढ़ें-


Elon Musk Tesla: एलन मस्क को झटका, रेवेन्यू सचिव बोले - टेस्ला को टैक्स छूट देने का मामला नहीं है वित्त मंत्रालय के सामने विचाराधीन