Petrol Diesel Rate Today 10th April: महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. पेट्रोल और डीजल के आसमान छूते दाम ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लगातार देश में महंगाई बढ़ रही है. महंगे पेट्रोल और डीजल के कारण ट्रांसपोर्टेशन कास्ट ज्यादा लगने से खाने, पीने, दूध और आम जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को गाड़ी और  टू-व्हीलर चलाने के लिए अधिक जेब ढीली करनी पड़ रही है. बता दें कि पिछले 16 दिनों में पेट्रोल के दामों में कुल 10 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है. जानते हैं की संडे के दिन लोगों को महंगे पेट्रोल से राहत मिली है या आज फिर दाम बढ़े हैं.


पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुई बढ़ोतरी
संडे के दिन यानी 10 अप्रैल 2022 को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की है. इससे आम लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. पिछले 4 दिनों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. आखिरी बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी बुधवार को यानी 6 अप्रैल को दर्ज किए गए थे. लेकिन, पिछले 17 दिनों में पेट्रोल के दामों में कुल 10 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बता दें कि देश भर में अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दामों में फर्क रहता है क्योंकि अलग-अलग राज्य सरकारे अलग-अलग रेट पर फ्यूल पर वैट वसूलती है. तो चलिए जानते हैं देश के बड़े शहरों में पेट्रोल प्राइस के बारे में-


जानें अपने शहर का पेट्रोल-डीजल प्राइस



  • दिल्ली- पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर

  • हैदराबाद- पेट्रोल 119.49 रुपये प्रति लीटर, डीजल 105.49 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता- पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर, डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर

  • बेंगलुरू- पेट्रोल 111.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.79 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई- पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर, डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई- पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर, डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर


घर बैठे चेक करें अपने शहर का पेट्रोल-डीजल का दाम


आप घर बैठे पेट्रोल-डीजल के रेट्स चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल मोबाइल की मदद लेनी होगी. तमाम तेल कंपनियां ग्राहकों को SMS के जरिए पेट्रोल और डीजल के प्राइस चेक करने की सुविधा देते हैं. प्राइस चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानें आज के लेटेस्ट प्राइस.


ये भी पढ़ें-


Exports: कोरोना काल में एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट में हुआ 20 फीसदी का इजाफा, 50 अरब डॉलर पर पहुंचा


ग्रामीणों के लिए राहत! अब लोगों को CSC पर भी मिलेगा लाइफ इंश्योरेंस, TATA AIA ने किया करार