Petrol Diesel New Rates: देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी किए जाते हैं. तेल कंपनियां ये रेट्स इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय करती हैं. 10 मार्च 2023 को डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में .28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 75.42 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. 


ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) के दाम में आज 1.10 फीसदी की गिरावट देखी गई है. ये 81.56 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. हालांकि इंटरनेशन मार्केट में कच्चे तेल के दाम में बदलाव से भारत में पेट्रोल डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन देश के अलग-अलग शहरों में ​पेट्रोल के दाम मामूली बढ़ोतरी और कमी देखी गई है. 


प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के नए रेट 


देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल का दाम 94.27 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 


इन शहरों में पेट्रोल डीजल के नए दाम 


नोएडा में पेट्रोल के नए रेट्स 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.96 रुपये प्रति लीटर है. गाजियाबाद की बात करें तो यहां पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर है. 


यहां चेक करें अपने शहर के पेट्रोल डीजल के रेट्स 


पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स चेक करने के लिए आप एसएमएस कर सकते हैं. इंडियन इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के फ्यूल रेट्स चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के रेट जानने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर भेज सकते हैं. एचपीसीएल  (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Global Surfaces IPO: बाजार में जारी उठापटक के बीच अगले हफ्ते खुलेगा ग्लोबल सर्फेसेज का आईपीओ, कंपनी ने तय किया प्राइस बैंड