तेल के दाम रोजाना तय किए जाने का रिकॉर्ड पेश करने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल
पेट्रोल डीजल लगातर बढ़ती कीमतों के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में मंगलावर को दायर की गई. दायर याचिका में केंद्र को वह रिकॉर्ड पेश करने के निर्देश देने की मांग की गई जिसके आधार पर तेल कंपनियों द्वारा ईंधन के दाम रोजाना तय किए जाते हैं

नई दिल्ली: देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 85 रुपये से भी अधिक हो गई है. पेट्रोल डीजल लगातर बढ़ती कीमतों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मंगलावर को दायर की गई. दायर याचिका में केंद्र को वह रिकॉर्ड पेश करने के निर्देश देने की मांग की गई जिसके आधार पर तेल कंपनियों की तरफ से ईंधन के दाम रोजाना तय किए जाते हैं.
यह आवेदन ईंधन के रोजाना बदल रहे दामों को चुनौती देने वाली और पेट्रोल-डीजल को आवश्यक उपभोक्ता वस्तु मानते हुए इनके लिए एक उचित मूल्य तय करने का केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग करने वाली याचिका के साथ दाखिल किया गया है.
कल होगी इस मामले पर सुनवाई
इसमें केंद्र को उस फार्मूले का खुलासा करने और रिकॉर्ड पेश करने का निर्देश देने की मांग की गई है जिसके आधार पर पेट्रोल-डीजल की रोजाना की कीमतों को तय किया जाता है. इससे यह निश्चित किया जा सकेगा कि तेल कंपनियां और केंद्र सरकार इससे गलत मुनाफा तो नहीं कमा रही हैं.
अधिवक्ता ए मैत्री के जरिए दायर की गई इस याचिका में कहा गया कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों को तय करने की शक्ति तेल कंपनियों को नहीं सौंप सकती. इस मामले में सुनवाई कल होनी है.
ट्रेड वॉर: ट्रंप ने चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर लगाया आयात शुल्क
खुशखबरी: अब मात्र 13,499 रुपये में कीजिये दिल्ली से वाशिंगटन की यात्रा
व्यापार युद्ध के चलते घरेलू शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में उथल-पुथल
पतंजलि के डेयरी सेक्टर में आने के बावजूद मदर डेयरी नहीं घटाएगी दूध के दाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















