शेयर बाजार में निवेश करने का सटीक फॉर्मूला होता है कि आप इसमें धीरे-धीरे पैसे लगाएं और लंबे समय के लिए लगाएं. इसे संपत्ति बनाने का यानी वेल्थ क्रिएट करने का फॉर्मूला कह सकते हैं, जो हर किसी के लिए कारगर है. निश्चित ही हर किसी के कारगर होने के लिए शेयर का सस्ता होना जरूरी है और इाी लिए आज हम लेकर आए हैं एक सस्ते शेयर की कहानी, जो मल्टीबैगर साबित हो रहा है.


इतना है अभी का भाव


इसे एक उदाहरण से समझिए, जिससे पता चलेगा कि यह शेयर कितना सस्ता है. अगर आप एक प्लेट समोसा भी खाते हैं तो 20-30 रुपये का बिल बन जाता है. उतने में ही यह शेयर आ जाता है. हम बात कर रहे हैं कि बैंकिंग स्टॉक साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) की. अभी इसके एक शेयर का भाव 20 रुपये के आस-पास ही है. मतलब आप दो समोसे के भाव में इसका एक शेयर खरीद सकते हैं.


साल भर में आई ऐसी तेजी


यह सिर्फ सस्ता शेयर नहीं है, बल्कि मल्टीबैगर भी है. रिटर्न देखकर खुद ही अंदाजा लगा लीजिए. अभी से ठीक साल भर पहले यानी 22 जुलाई 2022 को इसके एक शेयर का भाव था महज 7.95 रुपये. आज शुक्रवार के कारोबार में इसके भाव में थोड़ी गिरावट आई और उसके बाद यह बंद हुआ 20 रुपये 65 पैसे के भाव में. इस तरह पिछले एक साल में इसका भाव 160 फीसदी यानी करीब 3 गुणा ऊपर चढ़ा है.


इस तरह से बढ़ता पैसा


इसके रिटर्न के हिसाब से देखें तो अगर किसी इन्वेस्टर ने साल भर पहले इस शेयर में 38,500 रुपये लगाया होता तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 1 लाख रुपये होती. वहीं अगर कोई इन्वेस्टर 1 लाख रुपये लगाता, तो आज उसके पास 2.60 लाख रुपये होते.


आजादी से पुराना है बैंक


अभी इस बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,320 करोड़ रुपये है. यह बैंक वैसे तो बहुत पुराना है और इसकी स्थापना 1929 में ही हो गई थी, लेकिन मिड साइज के इस बैंक का कारोबार मुख्य तौर पर केरल में फैला हुआ है. इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 23.70 रुपये है, जबकि 52 सप्ताह का निचला स्तर 7.80 रुपये है. 


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: निर्यात करने में ये 7 राज्य अव्वल, देते हैं मिलकर 75% योगदान