Paytm: पेटीएम ने सोमवार को ऐलान किया कि उसकी पूर्ण सब्सिडियरी यूनिट पेटीएम क्लाउड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (पीसीटीएल) के बोर्ड ने सेवेन टेक्नोलॉजी एलएलसी में 25 परसेंट हिस्सेदारी 1 मिलियन डॉलर या 8.7 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है.
सेवेन टेक्नोलॉजी एलएलसी में 25 परसेंट हिस्सेदारी
एक रेगुलेटरी फाइलिंग में , पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने कहा, हमें पेटीएम क्लाउड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की तरफ से बताया गया है कि पीसीटीएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज हुई बैठक में डेलावेयर स्थित सेवेन टेक्नोलॉजी एलएलसी में 25 परसेंट हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (8.70 करोड़ रुपये के बराबर) के निवेश को मंजूरी दे दी है.
लेन-देन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सेवेन टेक्नोलॉजी एलएलसी और डिनी वन 97 कम्युनिकेशंस की सहयोगी संस्थाएं बन जाएंगी। अधिग्रहण 45 दिनों के भीतर पूरा हो जाएगा, जिसमें पेटीएम नकद में निवेश करेगा. सेवेन टेक्नोलॉजी, ब्राजील बेस्ड एपीआई-फर्स्ट एम्बेडेड फाइनेंस स्टार्ट-अप, डिनी कॉरेस्पोंडेंटे बैंकेरियो ई मेयोस डी पेगामेंटो लिमिटेड (डिनी) की मूल कंपनी है. डिनी ब्राजील में सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यमों (एमएसएमई) को डिजिटल फाइनेंशियल सॉल्यूशंस मुहैया कराने के लिए डिजिटल/ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को सक्षम बनाता है.
इस निवेश से यह समझने में मिलेगी मदद
पेटीएम ने कहा कि इस निवेश से ब्राजील के बाजार में व्यापारियों के व्यापार परिदृश्य और अवसर को समझने में मदद मिलेगी. कंपनी ने यह भी कहा कि भारत में हमारे टेक्नोलॉजी वाले मर्चेंट पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसी तरह से विस्तार की संभावना है.
इससे पहले दिसंबर में, पेटीएम ने ऐलान किया था कि वन97 कम्युनिकेशंस सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड (पेटीएम सिंगापुर) ने पेपे कॉरपोरेशन, जापान (पेपे) में रखे गए स्टॉक अधिग्रहण अधिकारों (एसएआर) की बिक्री को मंजूरी दे दी है.
कंपनी ने कहा था कि सितंबर, 2020 में पेटीएम सिंगापुर द्वारा अधिग्रहित इन एसएआर को दिसंबर 2024 में 41.9 बिलियन (2,364 करोड़ रुपये के बराबर) के लिए सॉफ्टबैंक विजन फंड 2 इकाई को बेचा जाएगा.
ये भी पढ़ें:
क्या ट्रंप की रडार पर आएगा भारत? अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ यह है हिंदुस्तान का 'ब्रह्मास्त्र'