Paytm Share Price: निवेशकों की जबरदस्त खरीदारी के चलते पेटीएम (Paytm) के शेयर में सोमवार को शानदार तेजी देखने को मिली है. पेटीएम का शेयर 8 फीसदी से ज्यादा जा उछला. कारोबार खत्म होने पर पेटीएम 8.22 फीसदी के उछाल के साथ 700 रुपये के लेवल के ऊपर 701.35 रुपये पर क्लोज हुआ है. दरअसल दुनिया भर के शेयर बाजार खासतौर से नैसडैक ( Nasdaq) पर लिस्टेड टेक कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी जिसके चलते पेटीएम के शेयर में तेजी रही. हालांकि अभी भी पेटीएम अपने आईपीओ प्राइस से 67 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. 


ब्रोकरेज हाउस ने खरीदने की दी सलाह
दरअसल हाल के दिनों में कई ब्रोकरेज हाउस ने पेटीएम के शेयर खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस सिटी ने 915 रुपये का टारगेट दिया है. जेपी मार्गन ने 1,000 रुपये के लक्ष्य के साथ पेटीएम के शेयर खरीदने की सलाह दी है. पेटीएम (Paytm) के शेयर का भाव लिस्टिंग के बाद से ही आईपीओ प्राइस (IPO Price) से औंधे मुंह गिरा हुआ है. तो पिछले दिनों खबर आई कि पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ( Vijay Shekhar Sharma) पेटीएम का शेयर खरीदा है.  स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग के बाद ये जानकारी सामने आई थी.  जानकारी के मुताबिक विजय शेखर शर्मा ने 11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदें हैं. माना जा रहा है कि इसके चलते निवेशकों को भरोसा पेटीएम के शेयर पर बढ़ा है. 


इश्यू प्राइस से 67% नीचे ट्रेड कर रहा पेटीएम
पेटीएम का सोमवार को 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 701 रुपये पर क्लोज हुआ है. हालांकि पेटीएम का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 2150 रुपये से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है. 510 रुपये के अपने निचले स्तर से शेयर ने काफी रिकवरी दिखाई है. पेटीएम का आईपीओ नवंबर 2021 में आया था तब कंपनी का मार्केट कैप 1.39 लाख करोड़ रुपये था जो घटकर 45,505 करोड़ रुपये के करीब रह गया है. यानि निवेशकों को अभी भी 94,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Smartphone: अगर स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान, तो फेस्टिव सीजन का करें इंतजार, जानें क्यों


Bajaj Auto Share Buyback: दिग्गज ऑटोमाबइल कंपनी का शेयर दे रहा शॉट टर्म में 20 फीसदी कमाई का मौका, जानें डिटेल्स