Paytm Share Price: बाजार के शुरुआती कारोबार में ही आज पेटीएम के शेयरों ने जबरदस्त उछाल दर्ज की. लगातार दूसरे कारोबारी दिन में पेटीएम के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. पेटीएम के शेयरों में अपर सर्किट लगा है और इसके भाव 20 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहे थे. वहीं पिछले दो दिनों में इस स्टॉक ने 27 फीसदी की उछाल दर्ज की है. 


आज बाजार शुरू होते ही पेटीएम 20 फीसदी की छलांग के साथ 669.60 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. हालांकि बाद में स्टॉक में गिरावट हुई है और दोपहर 12.20 बजे पेटीएम के शेयर BSE पर 9.68 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 612.35 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इसका मार्केट कैप 396.93 अरब रुपये है. 


तिमाही नतीजों में पेटीएम के राजस्व में बढ़ोतरी


सोमवार को पेटीएम के शेयर 6.31 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 558 रुपये पर बंद हुए थे. दिसंबर 2022 की तिमाही के दौरान डिजिटल फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर का समेकित शुद्ध घाटा एक साल पहले इसी अवधि में 778.4 करोड़ रुपये के नुकसान के मुकाबले घटकर 392 करोड़ रुपये रह गया. वहीं चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व 42 फीसदी बढ़कर 2,062.2 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,456.1 करोड़ रुपये था.


पेटीएम शेयर प्राइज हिस्ट्री 


पेटीएम के शेयर पिछले एक महीने के दौरान 8.18 फीसदी तक की उछाल दर्ज कर चुके हैं. वहीं छह महीने के दौरान इसके स्टॉक्स में 26.94 फीसदी की गिरावट आई है. साल 2023 के जनवरी से अभी तक इस स्टॉक में 14.67 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एक साल में इस स्टॉक में 36.30 फीसदी की गिरावट हुई है. 


पेटीएम के शेयर की इस समय कीमत क्या है


इस समय पेटीएम का शेयर 39.70 रुपये या 7.11 फीसदी की उछाल के साथ 598 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. 


यह भी पढ़ें 


Adani Stocks: शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप के 8 शेयरों में तेजी, अडानी एंटरप्राइजेज ने छुआ अपर सर्किट