Paytm Share Update: पेटीएम ( Paytm) के शेयर में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रहा है. पेटीएम का शेयर मंगलवार को 750 रुपये के नीचे जा पहुंचा. मंगलवार को 747 रुपये पर पेटीएम का शेयर जा लुढ़का. इसी के साथ पेटीएम का मार्केट कैपिटाईजेशन 50,000 करोड़ रुपये के नीचे जा लुढ़का है. 


कहां तक गिरेगा पेटीएम
पेटीएम के शेयर में भारी बिकवाली जारी है. पेटीएम के शेयर की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई है तब से इसके वैल्युएशन में 65 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. सोमवार 7 मार्च के पेटीएम का शेयर 751 रुपये तक नीचे जा लुढ़का था. आपको बता दें पेटीएम ने अपना आईपीओ 2150 रुपये प्रति शेयर के रेट पर जारी किया था. आईपीओ के प्राइस से निवेशकों को प्रति शेयर करीब 1400 रुपये का नुकसान हो रहा है. 


मार्केट कैपिटाईजेशन में बड़ी सेंध
पेटीएम जब आईपीओ लेकर आई थी तब उसका मार्केट कैपिटाईजेशन 1,39,000 करोड़ रुपये था जो अब घटकर 48,911 करोड़ रुपये पर आ चुका है. यानि 90,000 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटाईजेशन घट चुका है. आपको बता दें पेटीएम आईपीओ इतिहास का सबसे बड़ा 18,800 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी. शेयर की लिस्टिंग के बाद से ही शेयर में गिरावट का सिलसिला जारी है. 



Macquarie के टारगेट ने नीचे भी फिसला पेटीएम
विदेशी ब्रोकरेज हाउस Macquarie Capital ने पेटीएम के शेयर का टारगेट 900 रुपये प्रति शेयर दिया था. पेटीएम का शेयर उसके नीचे जा फिसला है.  


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें:


Crude Oil Price Hike: रूस ने दी धमकी, अमेरिका यूरोप ने लगाया प्रतिबंध तो 300 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है कच्चे तेल का दाम


Petrol Diesel Price Hike: खत्म हो गया चुनावी महासमर, अब कभी भी बढ़ सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए कितने बढ़ेंगे रेट्स