Paytm Clarification on Money Laundering: पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के खिलाफ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की कार्रवाई के बाद पेटीएम मुसीबत में है. सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि बैंक में कई निष्क्रिय और बिना केवायसी के अकाउंट भी पाए गए हैं. इन्हें लेकर मनी लॉन्ड्रिंग का शक जताया गया था. आशंका जताई जा रही है कि प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच कर सकता है. मगर, पेटीएम ने रविवार को ऐसे सभी खबरों का खंडन करते हुए कहा कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. 


मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताया 


पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने सफाई देते हुए कहा कि यह सभी मीडिया रिपोर्ट्स गलत जानकारी पर आधारित हैं. इनमें दी जा रही जानकारी सही नहीं है. ये रिपोर्ट्स सिर्फ अनुमान पर आधारित हैं. वन 97 कम्युनिकेशंस स्पष्ट कर देना चाहती है कि पेटीएम (Paytm) या पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दिया जाए. कंपनी ने अपने आधकारिक बयान में कहा कि हम पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं. हम ऐसे भ्रामक खबरों से अपनी प्रतिष्ठा, कस्टमर्स, शेयरहोल्डर्स और स्टेकहोल्डर्स को बचाने का पूरा प्रयास करेंगे. हम आगे भी ऐसे स्पष्टीकरण जारी करते रहेंगे.


किसी के खिलाफ नहीं चल रही ईडी जांच 


बयान में कहा गया कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा वन 97 कम्युनिकेशंस, इसकी सहयोगी कंपनियों या फाउंडर एवं सीईओ विजय शेखर शर्मा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जैसे किसी भी आरोप में कोई जांच नहीं की जा रही है. हालांकि, कुछ समय पहले हमारे प्लेटफॉर्म पर मौजूद कई लोगों के खिलाफ ईडी की जांच की गई थी. इस संबंध में कंपनी ने ईडी को पूरा सहयोग दिया था. हमने हमेशा अधिकारियों को पूरी मदद दी है.


सोशल मीडिया पर भी आ रही गलत जानकारी


कंपनी ने कहा कि हम भारतीय कानूनों का पूरा पालन करते हैं. साथ ही हर नियामकीय आदेश को पूरी गंभीरता से लेते हैं. मनी लॉन्ड्रिंग जैसी किसी भी गतिविधि से हमारा कोई संबंध नहीं है. मीडिया के अलावा सोशल मीडिया पर भी ऐसी गलत जानकारी दी जा रही है. इसलिए हम अपने स्टेकहोल्डर्स से अपील करते हैं कि ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. हम ऐसी जानकारियों को रोकने के लिए सभी संभव कदम उठाने के बारे में विचार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें 


Mukesh Ambani से पीछे हुए सुंदर पिचई और सत्य नडेला, दुनिया में सिर्फ एक आदमी ही रिलायंस के मालिक के आगे