नई दिल्ली: पासपोर्ट सेवा को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है. अब देश के हर जिले में पासपोर्ट बनेगा. इसके लिए देश में के 800 जिलों के हेड पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट ऑफिस खोले जाएंगे.
विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने बयाता, ''इस साल 150 पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले गए हैं, अगले दो साल में सभी 800 जिलों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाएंगे.''
वीके सिंह ने बताया, ''सरकार ने तय किया है कि पासपोर्ट के लिए किसी भी नागरिक को ज्यादा चलना ना पड़े. देश के दूर दराज में रहने वाले लोगों के लिए पासपोर्ट बनवाने के लिए शहर आना मुश्किल काम होता है.''
यह कदम विदेश मंत्रालय और पोस्ट विभाग ने संयुक्त रूप से उठाया है. डाक विभाग पासपोर्ट बनने के बाद उसकी डिलीवरी भी करेगा.