Aadhar-PAN Link:  क्या आपने अब तक अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) को पैन कार्ड (PAN Card) के साथ लिंक किया है या नहीं. अगर नहीं किया है तो हर हाल में आज ये काम कर लें. क्योंकि एक अप्रैल 2022 से पैन से आधार को लिंक पर पेनल्टी भरना होगा. हालांकि पैन के साथ आधार लिंक नहीं करने पर आपका पैन कार्ड 31 मार्च 2023 तक इनऑपरेटिव नहीं होगा. इसका अर्थ ये हुआ कि आप 31 मार्च 2023 तक पैन के साथ पेनल्टी देकर आधार लिंक करा सकते हैं. 


31 मार्च 2023 तक पेनल्टी के साथ लिंक 
सीबीडीटी ने नोटिफेकिशन जारी करते हुए कहा है कि  एक अप्रैल 2022 से पैन को आधार के साथ लिंक करने पर पेनल्टी देना होगा. एक अप्रैल के बाद से पहले तीन महीनों के भीतर पैन को आधार के साथ लिंक करने पर 500 रुपये पेनल्टी भरना होगा. इस अवधि के बाद लिंक करने पर 1000 रुपये का पेनल्टी अदा करना होगा. वहीं सीबीडीटी ने कहा है कि टैक्सपेयर्स को असुविधा नहीं हो इसके लिए उन्हें ये सुविधा दी जा रही है कि वे पैन के साथ आधार 31 मार्च 2023 तक लिंक कर सकते हैं. हालांकि पेनल्टी का भुगतान करना होगा. दरअसल पैन के साथ आधार को बगैर पेनल्टी के साथ लिंक करने की समय सीमा 31 मार्च 2022 तक ही है. आपको बता दें पहले सरकार ये समय सीमा कई बार बढ़ा चुकी है और आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 कर दिया गया था.  लेकिन सीबीडीटी के नोटिफिकेशन के मुताबिक एक अप्रैल 2022 से पैन के साथ आधार लिंक करने पर पेनल्टी भरना होगा. 


पैन नहीं होगा इनऑपरेटिव
दरअसल पहले सरकार की तरफ से कहा गया था कि पैन के साथ आधार लिंक नहीं करने पर पैन कार्ड इनऑपरेटिव हो जाएगा. लेकिन सीबीडीटी ने साफ कर दिया है कि 31 मार्च 2023 तक ऐसा कतई नहीं होगा. और पेनल्टी देकर एक अप्रैल 2022 के बाद भी पैन कार्ड के साथ आधार लिंक किया जा सकता है.  


क्यों पैन के साथ आधार को लिंक करना है जरुरी 
आधार के साथ पैन कार्ड लिंक नहीं होने पर आप म्यूचुअल फंड, डीमैट खाता, बैंक खाता खोलने जैसे काम भी आप नहीं कर पाएंगे, क्योंकि इन सब के लिए पैन कार्ड जरूरी है. आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक न करने पर अगर पैन कार्ड लॉक हो गया तो आप किसी भी ऐसी सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे, जहां पैन कार्ड अनिवार्य है. इसलिए आपने अभी तक पैन और आधार कार्ड को लिंक नहीं किया है तो जल्द इस काम को पूरा कर लें.


ये भी पढ़ें


Crude Oil Price: महंगे पेट्रोल डीजल से मिल सकती है राहत, रूस ने भारत को 35 डॉलर के डिस्काउंट पर कच्चा तेल बेचने का दिया ऑफर


GAIL Share Buyback: ये सरकारी गैस कंपनी शॉर्ट टर्म में दे रहा 24 फीसदी कमाई का मौका, जानें कैसे