Pakistan Stock Exchange: पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में शुक्रवार, 25 अप्रैल को भारी गिरावट दर्ज की गई. लगातार दो कारोबारी सेशन में 2500 से अधिक अंक की गिरावट आई है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के शेयर मार्केट में तबाही का माहौल है.
PSX की वेबसाइट हुई ऑफलाइन
शुक्रवार को कारोबार शुरू होने के पांच मिनट के भीतर कराची स्टॉक एक्सचेंज का सबसे प्रमुख इंडेक्स, जिसमें पाकिस्तान की टॉप लिस्टेड कंपनियां शामिल होती हैं KSE-100 में 2.12 परसेंट का शार्प फॉल देखा गया. इसके बाद इंडेक्स 114,740.29 पॉइंट पर आ गया.
इसके अलावा, आज PSX की वेबसाइट कुछ समय के लिए ऑफलाइन हो गई. वेबसाइट पर 'We'll be back soon'का मैसेज दिखने लगा. भले ही यह दावा किया गया कि वेबसाइट की रूटीन मेंटेनेंस का काम जारी है, लेकिन समय-समय पर बाजार में गिरावट के अफवाहों को हवा मिली और निवेशकों में और खौफ पैदा हो गया.
पाकिस्तान का विकास अनुमान दर भी घटा
इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने भी अपने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में पाकिस्तान के विकास दर अनुमान को घटाकर 2.6 परसेंट कर दिया है. दरअसल, कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद भारत के जवाबी कार्रवाई करने के बाद पाकिस्तानी शेयर मार्केट में उथल-पुथल मची हुई है.
भारत ने सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया, अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद कर दिया. साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क वीजा छूट योजना रद्द करने सहित कई कठोर कूटनीतिक और आर्थिक कार्रवाई की भी घोषणा की गई. इससे पाकिस्तान और भारत की सीमा पर तनाव और बढ़ गया है.
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर दबाव
पाकिस्तानी न्यूज पेपर डॉन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, ''भारत की तीखी प्रतिक्रिया और सैन्य संघर्ष की बढ़ती आशंकाओं ने पाकिस्तान की नाजुक अर्थव्यवस्था को भारी दबाव में डाल दिया है.''
ये भी पढ़ें: