Pakistani Airspace: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. इसी बीच लुफ्थांसा और एयर फ्रांस जैसी कई बड़ी इंटरनेशनल एयरलाइंस अब पाकिस्तानी एयरस्पेस से बचते हुए दूसरे रूट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. सोमवार को सामने आई फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा में इसका खुलासा हुआ है. 

Continues below advertisement

पहलगाम हमले के बाद लिया गया एक्शन

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की एयरलाइंस कंपनियों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया और पाकिस्तान ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए अपना एयरस्पेस भारतीय एयरलाइंस कंपनियों के विमानों के लिए बंद कर दिया, लेकिन दूसरे अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस पर कोई पाबंदी नहीं लगाई.

इधर, लुफ्थांसा ग्रुप ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से पुष्टि की है कि एशियाई देशों के सफर के लिए अधिक वक्त लगने के चलते इसकी उड़ानें अनिश्चित काल तक पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं करेंगी. 

Continues below advertisement

पाकिस्तान को ओवरफ्लाइट रेवेन्यू का घाटा

Flightradar24 की डेटा से पता चलता है कि नए रूट की वजह से रविवार को लुफ्थांसा की फ्रैंकफर्ट-टू-दिल्ली फ्लाइट (LH760) को अपना सफर तय करने में एक घंटे का अतिरिक्त समय लगा. इससे न केवल सफर में ज्यादा वक्त लगेगा, बल्कि ईंधन की भी खपत ज्यादा होगा, जिसका सीधा असर एयरलाइंस कंपनियों पर पड़ेगा. इस बदलाव से पाकिस्तान के ओवरफ्लाइट रेवेन्यू को भी नुकसान पहुंचेगा. 

पाकिस्तानी एयरस्पेस को किया जा रहा बायपास

इसके अलावा, फ्लाइट ट्रैकिंग सिस्टम से पता चला कि ब्रिटिश एयरवेज, स्विस इंटरनेशनल एयर लाइन्स और एमिरेट्स की फ्लाइट्स दिल्ली से होकर अपना रास्ता बदल रहे हैं. ये अरब सागर को पार करने के बाद पाकिस्तानी एयरस्पेस से बच रहे हैं और अधिकतर उत्तरी मार्ग को सफर के लिए चुन रहे हैं.

ब्रिटिश एयरवेज और एमिरेट्स ने अभी तक इस मामले पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है. हालांकि, एयर फ्रांस ने बढ़ती क्षेत्रीय अस्थिरता का हवाला देते हुए आधिकारिक तौर पर पाकिस्तानी एयरस्पेस से अनिश्चित काल के लिए अपनी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है. 

ये भी पढ़ें: 

भारत-पाकिस्तान टेंशन और ट्रंप की ट्रेड वॉर, चीन के स्टॉक मार्केट में आने वाला है तबाही का तूफान!