Page Industries Share Price: विदेशी निवेशकों के वापसी के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है तो कई शेयर्स के भाव रिकॉर्ड लेवल को छू रहे हैं. उन्हीं कड़ी में शामिल है पेज इंडस्ट्रीज का शेयर. पेज इंडस्ट्रीज के एक शेयर का भाव शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में 50,000 रुपये के ऊपर जा पहुंचा है. ये पहला मौका है जब शेयर ने इस ऐतिहासिक लेवल को छूआ है.
15 साल में 18,110 फीसदी का रिटर्नशुक्रवार को पेज इंडस्ट्रीज का शेयर सुबह 49,750 रुपये के लेवल पर खुला और 2.75 फीसदी के उछाल के साथ 50,350 रुपये तक जा पहुंचा.गुरुवार को शेयर 49,000 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. आपको बता दें 2007 से शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद इस कंपनी के शेयर ने 15 सालों में 18,110 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2007 में शेयर 270 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं बीते एक साल में पेज इंडस्ट्रीज ने 68 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कंपनी का बढ़ा मुनाफा पेज इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है जिसमें 1341 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर कंपनी को 207 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जबकि एक साल पहले कंपनी को केवल 10.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. ब्रोकरेज फर्म इस प्राइस पर निवेशकों को शेयर खरीदने की सलाह दे रहे हैं. आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज ने 52,000 रुपये के लक्ष्य के लिए शेयर खरीदने की सलाह दी है. एक्सिस सिक्योरिटिज का लक्ष्य 51,900 रुपये है.
आपको बता दें पेज इंडस्ट्रीज के पास भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान, कतर, मालद्वीप, भूटान और यूएई में जॉकी ब्रांड के इनरवीयर के मैन्युफैकचरिंग रिटेलिंग करना का अधिकार है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें