आईपीओ बाजार में जारी रौनक के बीच अब एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है. यह रिकॉर्ड है एसएमई सेगमेंट में सबसे बड़े आईपीओ का. ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू डिजिटल ने अपने पहले पब्लिक ऑफरिंग की तैयारी की है, जिसके लिए बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिया गया है.


अभी इस कंपनी के नाम दर्ज है रिकॉर्ड


आईपीओ के ड्राफ्ट यानी डीआरएचपी के अनुसार, इश्यू का साइज 135 से 150 करोड़ रुपये हो सकता है. यह भारत में एसएमई सेगमेंट में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. हालांकि इसे अभी मंजूरी नहीं मिली है. अभी एसएमई सेगमेंट में सबसे बड़े आईपीओ का रिकॉर्ड स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट के नाम है. स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट कुछ समय पहले 105 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी.


एसएमई सेगमेंट के अन्य बड़े आईपीओ


एसएमई सेगमेंट के सबसे बड़े आईपीओ में दूसरे नंबर पर आश्का हॉस्पिटल्स का आईपीओ है, जिसका साइज 101.6 करोड़ रुपये था. एसएमई सेगमेंट के अब तक के पांच सबसे बड़े आईपीओ में 97 करोड़ रुपये का बावेजा स्टूडियोज आईपीओ, 97 करोड़ रुपये का खजांची ज्वेलर्स आईपीओ और 94.7 करोड़ रुपये का वाइज ट्रैवेल्स इंडिया आईपीओ शामिल है.


आईपीओ में नहीं होगा ओएफएस


बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में एनट्रैकर के हवाले से बताया गया है कि उल्लू डिजिटल के प्रस्तावित आईपीओ में ऑफर फोर सेल का हिस्सा नहीं है. यानी उल्लू डिजिटल के आईपीओ में सिर्फ फ्रेश शेयर रहने वाले हैं. कंपनी की योजना फ्रेश इक्विटी इश्यू के माध्यम से 135 से 150 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने की है. उल्लू डिजिटल के आईपीओ में 62,62,800 इक्विटी शेयर तक हो सकते हैं.


फाउंडर्स के पास 95 फीसदी शेयर


कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल नए कंटेंट, नए कर्मचारियों की हायरिंग और इंटरनेशनल शो खरीदने में करने की है. अभी उल्लू डिजिटल में 95 फीसदी हिस्सेदारी फाउंडर्स विभू अग्रवाल और मेघा अग्रवाल के पास है. वहीं बाकी की 5 फीसदी हिस्सेदारी जेनिथ मल्टी ट्रेडिंग डीएमसीसी के पास है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: पेटीएम फास्टैग के करोड़ों यूजर्स को नहीं मिलेगी राहत! अब करना होगा ये काम, सामने आया अपडेट