PVC Aadhaar Card: आधार कार्ड आज के दौर का सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है. लगभग सभी जरूरी काम चाहे वे प्राइवेट सेक्टर से जुड़े हों या फिर सरकारी काम हों आधार के बिना नहीं हो सकते हैं. यह जरूरी है कि आधार कार्ड हमेशा आपके पास रहे. यही वजह है कि लोग अब बड़ी संख्या में पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) बनवा रहे हैं. हालांकि बहुत से लोग इसे ऑनलाइन अप्लाई न कर खुले बाजार से बनवा लेते हैं. इसे लेकर UIDAI ने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है.


बाजार से बने पीवीसी आधार कार्ड नहीं है मान्य
आधार कार्ड की सेवा देने वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने कहा है कि बाजार बनवाए गए PVC कार्ड मान्य नहीं है. UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही इसका ऑर्डर देना होगा. आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे PVC आधार कार्ड मंगवा सकते हैं.


क्या है पीवीसी आधार कार्ड



  • पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स यानी PVC कार्ड एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है.

  • पीवीसी कार्ड पर पर आधार कार्ड की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है.

  • इस कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपए का शुल्क देना होता है.

  • UIDAI के मुताबिक, इस कार्ड में सिक्योर QR कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, कार्ड जारी करने और प्रिंट करने की तारीख और अन्य जानकारियां होती हैं.


यह है PVC आधार कार्ड बनवाने का तरीका



  • PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

  • इस वेबसाइट पर 'My Aadhaar' सेक्शन में जाएं और 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें.

  • अब आपको अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालना होगा.

  • इसके बाद आपको सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरना होगा.

  • ओटीपी के लिए ​Send OTP पर क्लिक करें.

  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगा जिसे खाली जगह में भरें और सबमिट करें.

  • सबमिशन के बाद आपको आधार PVC कार्ड का एक प्री-व्यू आपको सामने होगा.

  • इसके बाद आपको नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेजा जाएगा. आपको यहां 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी.

  • पेमेंट करते ही आधार PVC कार्ड का ऑर्डर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

  • इसके बाद UIDAI 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा.

  • डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए पीवीसी आधार कार्ड को आपके घर तक पहुंचा देगा.


UIDAI ने क्या कहा



  • UIDAI ने ट्वीट में कहा, “हम खुले बाजार से पीवीसी आधार की कॉपी के उपयोग का बिल्कुल सर्मथन नहीं करते हैं क्योंकि इसमें कोई सुरक्षा विशेषता नहीं होती है. आप 50/- रुपये (जीएसटी और स्पीड पोस्ट शुल्क सहित) का भुगतान करके आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं.“

  • UIDAI  कहा कि gov.in से डाउनलोड किया गया आधार या आधार लेटर या एम-आधार (m-aadhaar) प्रोफाइल या आधार पीवीसी कार्ड, जो UIDAI की ओर से जारी किया गया हो, उसे ही आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़े काम में इस्तेमाल किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:


Aadhaar Card: बदलना चाहते हैं आधार कार्ड की तस्वीर, इस टिप्स को अपनाकर लगाएं मनपसंद फोटो


Aadhaar-Pan Link: इस बैंक ने अपने ग्राहकों को किया अलर्ट, आधार-पैन लिंक ना होने पर 31 मार्च के बाद नहीं मिलेगी ये सुविधा