कहीं भी विदेश जाने के लिए हमारे पास सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट पासपोर्ट (Passport) होना बहुत जरूरी है. एक समय था जब पासपोर्ट बनवाने में लोगों को महीनों का समय लग जाता था. लेकिन, अब इसके अप्लाई के तरीके में बहुत बदलाव कर दिया गया है. इस कारण अब पासपोर्ट अप्लाई करने का प्रोसेस बहुत आसान हो गया है. पिछले कुछ सालों में देश में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) का दायरा बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में सरकार ज्यादा से ज्यादा चीजों को ऑनलाइन करने की कोशिश कर रही है. पहले की तरह पासपोर्ट बनवाने के लिए अब आपको 10 चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब आप घर बैठे ऑनलाइन कुछ प्रोसेस फॉलो (Online Application of Passport) करके पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.


अब पासपोर्ट अप्लाई करने के बाद केवल 10 से 15 दिनों के अंदर लोगों को पासपोर्ट आसानी से मिल जाता है. इस दस्तावेज को बनवाने के लिए आपको आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, बिजली का बिल आदि जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी. तो चलिए जानते हैं  किस तरह हम आसानी से घर बैठे पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वह स्टेप्स हैं-


पासपोर्ट के लिए इस तरह स्टेप बाय स्टेप करें ऑनलाइन अप्लाई-



  • अगर आप अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट https://www.passportindia.gov.in/ पर क्लिक करें.

  • यहां सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें.

  • फिर आपसे एक फॉर्म फिल करके को कहा जाएगा. इसमें अपना नाम, आपके घर के करीब के पासपोर्ट ऑफिस की जानकारी, ईमेल आईडी, Date of Birth और लॉगइन आईडी को दर्ज करें.

  • आगे आपको Passport Seva ऑप्शन जिस पर क्लिक करें.

  • फिर Continue ऑप्शन का चुनाव करें.

  • आप Click Here To Fill ऑप्शन का चुनाव करें.

  • यहां आपको सारी जानकारी मांगी जाएगी जिसे सही तरीके से फील करें. ध्यान रखें कि कोई जानकारी गलत न फील करें वरना बाद में आपके पासपोर्ट एप्लीकेशन को रिजेक्ट किया जा सकता है.

  • जारी जानकारी फील करने बाद सबमिट कर दें.  

  • अपनी दी गई जानकारी को क्रॉस चेक करने के लिए View Saved/Submitted Applications के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • आपको घर के पास के पासपोर्ट ऑफिस का अपॉइंटमेंट डेट लेना होगा.

  • Pay and Book Appointment के ऑप्शन का चुनाव करके एप्लीकेशन फॉर्म के Receipt का प्रिंट आउट निकाल लें.

  • जिस दिन आपका पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट उस दिन ऑफिस पहुंच जाएं.

  • वहीं जारी जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा.

  • फिप पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.

  • इसके बाद 10 से 15 दिन बाद पासपोर्ट बनकर आपको घर Speed Post से पहुंच जाएगा.


ये भी पढ़ें-


आज रेलवे ने रद्द की 216 ट्रेनें, घर से स्टेशन के लिए निकलने से पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट


भूलकर भी आधार-पैन डिटेल्स न करें शेयर, इन डिटेल्स के जरिए कर सकते हैं जालसाज GST की चोरी