Old Age Pension Scheme: यूपी पेंशन स्कीम (UP Pension Scheme) के अंतर्गत 60 साल या उससे ज्यादा आयु के गरीब वृद्ध नागरिकों (Senior Citiizens) को सरकार द्वारा 500 रुपये हर महीने पेंशन दी जाती है. यूपी पेंशन स्कीम के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि सीधे लोगों के बैंक अकाउंट (DBT) में भेजी जाएगी.  इस योजना के अंतर्गत पेंशन वितरण समाज कल्याण विभाग (UP Samaj Kalyan Vibhag) द्वारा किया जाता है.

UP Pension Scheme के तहत ऐसे बुजुर्ग नागरिक जिनकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा हो उन्हें वृद्धावस्था पेंशन दी जाती है. इन नागरिकों का नाम गरीबी रेखा के नीचे होना चाहिए. शहरी क्षेत्रों में ऐसे बुजुर्गों की सालाना आय 56460 रुपये तक और ग्रामीण क्षेत्रों में सालाना 46080 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.  

उत्तर प्रदेश पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आवेदन पत्र भरते समय इन दस्तावेजों को तैयार रखना चाहिए

जन्म / आयु प्रमाण पत्रपहचान प्रमाण जैसेवोटर आईडीआधार कार्डराशन कार्डबैंक पासबुकसक्षम अधिकारी से आय प्रमाण पत्रपति का मृत्यु प्रमाण पत्रविकलांगता प्रमाण पत्र

कैसे करें आवेदनसबसे पहले उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://sspy-up.gov.in पर जाएं.ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको वृद्धावस्था पेंशन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.आप सीधा https://sspy-up.gov.in/HindiPages/oldage_h.aspx इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर ऑनलाइन आवेदन करे का लिंक दिखाई देगा. आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा. लिंक पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा.रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण , बैंक विवरण , आय विवरण आदि भरना होगा. और फिर अपने ज़रूरी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा.इसके बाद डिक्लेरेशन पर राइट टिक का निशान लगाना होगा. आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा. इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा.

ध्यान रखने वाली बातआवेदक द्वारा भरे गये फॉर्म में आवेदक की फोटो साइज 20KB से ज्यादा न हो और अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट पीडीएफ में हों और 500KB से ज्यादा नहीं होने चाहिए. 

राज्य के 56 लाख बुजुर्गों को दी जाएगी पेंशनउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही राज्य के 56 लाख बुजुर्गों को यह पेंशन दी जाएगी. सरकार द्वारा इस वर्ष 5 लाख नए बुजुर्गों को भी इस योजना से जोड़ा गया है. जिसे जोड़ने के बाद यह योजना अब तक की सबसे बड़ी पेंशन योजना बन गई है.

स्कीम का उद्देश्यUP Old Age Pension Scheme का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के सभी पात्र नागरिकों को पेंशन प्रदान करना है. इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के जरूरतमंद वृद्ध पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और उन्हें दूसरों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इस योजना की मदद से उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नागरिको को वित्तीय समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें

FD News: बैंक FD में लॉकइन समय 5 साल से घटाकर 3 साल किया जाए, IBA ने वित्त मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

Aadhaar Card: कहीं गलत हाथों में तो नहीं लग गया है आपका आधार कार्ड? इस तरह चेक करें इसकी History