Ola Electric Shares Rally: एक तरफ जहां ट्रंप के हाई टैरिफ की वजह से कई कंपनियों के शेयरों पर दबाव देखने को मिला और जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई, वहीं ओला इलेक्ट्रिक के शेयर लगातार छलांग लगा रहे हैं. सोमवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 7.33% चढ़कर 58.01 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. यानी पिछले पांच कारोबारी सत्रों में ही ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक्स में करीब 20% की तेजी देखने को मिली है. बीते 30 दिनों में यह शेयर 47% तक उछल चुका है.

ओला के शेयरों में यह तेजी ऐसे वक्त पर देखी जा रही है जब पिछले साल की तुलना में कंपनी को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में निवेशकों के मन में लगातार यह सवाल उठ रहा है कि क्या ओला इलैक्ट्रिक के स्टॉक्स में यह तेजी बरकरार रहेगी. 

क्यों आई रैली?

दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक को अपनी Gen-3 स्कूटर रेंज के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत मान्यता मिली है. इस योजना से कंपनी को अपनी बिक्री पर 13% से 18% तक का फायदा हो सकता है और यह लाभ 2028 तक जारी रह सकता है. कंपनी का कहना है कि इस कदम से न केवल लागत में कमी आएगी बल्कि मुनाफा भी बढ़ेगा.

ओला का कहना है कि उसकी Gen-3 स्कूटर लाइन-अप कंपनी की कुल बिक्री का आधे से ज्यादा हिस्सा है. अब जब Gen-2 और Gen-3 दोनों ही रेंज को यह सर्टिफिकेशन मिल गया है, तो कारोबार में और स्थिरता तथा तेजी आने की उम्मीद है. कंपनी ने यह भी कहा है कि इस पहल का EBITDA स्तर पर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा.

पहली तिमाही में घाटा

हालांकि, जून तिमाही के नतीजों में कंपनी को अभी भी नुकसान उठाना पड़ा. इस दौरान ओला इलेक्ट्रिक का घाटा बढ़कर ₹428 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह नुकसान ₹347 करोड़ था. रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 50% घटकर 828 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,644 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें: टैरिफ के सदमे से उबर नहीं पा रहा रुपया, ऐतिहासिक निचले स्तर के बाद और आई गिरावट