लॉकडाउन के दौरान अपनी घटी बिक्री की भरपाई के लिए अब कई नामी स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों ने ऑफलाइन स्टोर की बिक्री पर भी ऑनलाइन के बराबर ही डिस्काउंट देने का फैसला किया है. श्याओमी,वीवो, ओप्पो सैमसंग और हायर फोन के मुताबिक ग्राहकों को एक ही डिस्काउंट दोनों जगह मिलेगा.


ऑनलाइन और स्टोर पर एक ही कीमत


इन कंपनियों के अधिकारियों के मुताबिक फेस्टिवल सीजन में ऑनलाइन बनाम ऑफलाइन की जंग छिड़ सकती है लेकिन नामी ब्रांड कोशिश करेंगे कि छूट दोनों जगह एक ही रहे ताकि ग्राहक स्टोर पर भी जाकर फोन खरीद सकें. हालांकि ऑफलाइन स्टोर के मालिकों की शिकायत है कि कंपनियां जब तक उनके स्टोर पर फोन की बेहतर सप्लाई सुनिश्चित नहीं करेंगे तब तक ऑनलाइन जैसी छूट देने के बावजूद बिक्री नहीं बढ़ेगी. इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक ऑनलाइन पर ऐसी कोई कीमत नहीं रखी जाएगी, जिससे ऑफलाइन स्टोर की बिक्री को नुकसान पहुंचे.


रिटेलरों ने कहा, हमें बेहतर सप्लाई की गारंटी दें कंपनियां


फेस्टिवल सीजन में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए श्याओमी और सैमसंग जैसी कंपनियों ने अपने नए मॉडल के दाम में भी छूट देने का फैसला किया है. पहले इस तरह की छूट पुराने मॉडलों पर ही मिला करती थी. फेस्टिवल सीजन की बिक्री की सेल इस सप्ताह के अंत में शुरू हो रही है. लेकिन रिटेलर इस बात को लेकर आशंकित हैं कि कंपनियां सप्लाई के मामले में अपना वादा पूरा करेंगी या नहीं. रिटेलरों का कहना है कि त्योहारी सीजन में स्टोर्स पूरी इन्वेंट्री हासिल कर पाएंगे कि नहीं, यह निश्चित नहीं है. कंपनियों की ओर से अभी ऐसा कोई वादा नहीं किया गया है कि त्योहारी सीजन दौरान उनकी इन्वेंट्री में कोई दिक्कत नहीं आएगी. इसके अलावा कंपनियां स्टोर में मोबाइल की बिक्री बढ़ाने के लिए दिवाली के दौरान कोई विज्ञापन अभियान भी नहीं शुरू कर रहे हैं.


फेस्टिवल सीजन में डिस्काउंट का लालच पड़ सकता है भारी, शॉपिंग से पहले जान लें नो कोस्ट EMI की हकीकत


सिर्फ क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने में देरी से नहीं, इन चीजों से भी कम हो सकता है आपका क्रेडिट स्कोर