Nvidia: सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia के शेयरों में बुधवार को गजब का उछाल आया. इस दिन कंपनी के शेयर में 4 परसेंट से अधिक की तेजी रही, जिससे इसका मार्केट कैप बढ़कर 3.763 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया. इसी के साथ Nvidia, Microsoft को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई. 3.658 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी है. 

Nvidia के शेयरों में क्यों आई तेजी? 

बुधवार को कारोबार के दौरान 4.33 परसेंट की बढ़त के साथ एनवीडिया के शेयर ने 154.10 डॉलर के नए रिकॉर्ड हाई लेवल को छू लिया. एनवीडिया के शेयरों में यह तेजी लूप कैपिटल की रिपोर्ट के बाद आई, जिसने कंपनी के शेयरों पर टारगेट प्राइस को 175 डॉलर से बढ़ाकर 250 डॉलर कर दिया. इस रिसर्च फर्म ने स्टॉक पर अपनी 'Buy'रेटिंग को भी बरकरार रखा. Loop Capital के एनालिस्ट आनंद बरुआ के हवाले से रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल के साथ मार्केट जनरेटिव AI को अपनाने की 'गोल्डन वेव' में एंट्री ले रहा है. ऐसे में एनवीडिया की डिमांड अनुमान से कहीं अधिक मजबूत है. 

ये तीन कंपनियां एक-दूसरे को दे रहीं टक्कर

दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनने की होड़ में Nvidia, Microsoft और Apple लगातार एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. हाल ही में जून की शुरुआत में Nvidia को पछाड़कर Microsoft दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी, लेकिन अब Nvidia फिर से टॉप पर है. बुधवार को शेयर प्राइस में 0.63 परसेंट की बढ़त के साथ Apple लगभग 3.010 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है. आइए दुनिया की 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं- 

दुनिया की सबसे वैन्यूएबल कंपनियां

  • एनवीडिया – 3.763 ट्रिलियन डॉलर 
  • माइक्रोसॉफ्ट – 3.658 ट्रिलियन डॉलर 
  • एप्पल – 3.010 ट्रिलियन डॉलर
  • अमेजन – 2.250 ट्रिलियन डॉलर
  • अल्फाबेट (गूगल की पैरेंट कंपनी) – 2.075 ट्रिलियन डॉलर
  • मेटा प्लेटफॉर्म (फेसबुक) – 1.781 ट्रिलियन डॉलर
  • सऊदी अरामको – 1.569 ट्रिलियन डॉलर
  • ब्रॉडकॉम – 1.244 ट्रिलियन डॉलर
  • टीएसएमसी (ताइवान सेमीकंडक्टर) – 1.155 ट्रिलियन डॉलर
  • टेस्ला – 1.055 ट्रिलियन डॉलर

ये भी पढ़ें: 

वाह! कार्ड एक, फायदे अनेक- FASTag से अब कर पाएंगे चालान से लेकर पार्किंग तक का पेमेंट; इन सारे कामों में भी होगा इस्तेमाल