Demat Account: साल 2020 में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने और लॉकडाउन के कारण लोगों के रोजगार चले गए, कारोबार ठप पड़ गया. घर बैठे कमाई करने का सबसे बेहतर जरिया बना शेयर बाजार में कारोबार (Stock Market Trading). घर बैठे ऐसे लोगों का रुझान स्‍टॉक ट्रेडिंग की तरफ बढ़ा. इसके अलावा,  युवाओं ने भी शेयर बाजार में दिलचस्‍पी लेनी शुरू की. मतलब म्‍यूचुअल फंडों की तुलना में बेहतर मुनाफा अर्जित करने के लिए डायरेक्‍ट स्‍टॉक में निवेश करने का फैसला किया. जब आप स्‍टॉक्स में डे-ट्रेडिंग (Day-Trading) करते हैं तो नफा या नुकसान आपके बैंक खाते में शाम तक आ जाता है. यही वजह रही कि मार्च 2020 और मार्च 2022 के बीच 4,88,00,000 डीमैट खाते खोले गए. 
देश में दो डिपॉजिटरीज हैं- CDSL और NSDL. जनवरी 2020 में सीडीएसएल के साथ खोले गए डीमैट खातों की संख्‍या 2 करोड़ थी जो अगस्‍त 2022 में बढ़ कर 7 करोड़ हो गई. एनएसडीएल और सीडीएसएल को मिलाकर देखें तो देश में डीमैट खातों की संख्‍या अब 10 करोड़ के पार पहुंच गई है. 




भारतीय शेयर बाजार ने दिया शानदार रिटर्न


3 मार्च 2020 को बीएसई का सेंसेक्‍स 38623 के स्‍तर पर था. खबर लिखे जाते समय सेंसेक्‍स 59,352.27 के स्‍तर पर था. 19 अक्‍टूबर 2021 को सेंसेक्‍स ने 62245.43 का स्‍तर छूते हुए ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया था. अगर किसी निवेशक ने म्‍यूचुअल फंडों के सेंसेक्‍स ईटीएफ के जरिए भी निवेश किया होता तो वे मालामाल हो गए होते. हम उदाहरण लेते हैं SBI S&P BSE Sensex ETF की. अगर आपने इसमें 10,000 रुपये का निवेश 3 मार्च 2020 को किया होता तो आज की तरीख में वह 16,135 रुपये हो गया होता. मतलब कुल लाभ 61.36 प्रतिशत का और सालाना रिटर्न 20.61 फीसदी का.


लंबी अवधि में बेहतरीन रिटर्न देते हैं स्‍टॉक्‍स


आप किसी भी फाइनेंशियल एडवाइजर से बात करें, वह आपको यही सलाह देंगे कि लंबी अवधि में संपत्ति के सृजन के लिए आपको इक्विटी यानी शेयरों में निवेश करना चाहिए. अगर आप जानकार हैं तो खुद से शेयरों का चयन कर सकते हैं और उनमें निवेश कर सकते हैं. अगर आपको शेयर ाजार की जानकारी नहीं है तो आपका काम आसान करने के लिए म्‍यूचुअल फंड हैं. बाजार में विभिन्‍न समयावधि और जोखिम उठाने की क्षमता के अनुरूप म्‍यूचुअल फंड प्रोडक्‍ट्स उपलब्‍ध हैं. तो आप भी खुलवाइए डीमैट खाता और शुरू कीजिए शेयरों में निवेश का अपना सफर. 


ये भी पढ़ें-


NPS Rule Changed: पीएफआरडीए ने NPS के नियमों में किया बदलाव, पढ़ें डिटेल्स


Airasia Free Tickets: यह एयरलाइन कंपनी दे रही हैं 50 लाख सीट के लिए फ्री टिकट, सिर्फ 5 दिन शेष