NPS Account Open: नए साल से अगर आप रिटायरमेंट के लिए प्लान कर रहे हैं तो NPS एक अच्छा विकल्प हो सकता है. नेशनल पेंशन सिस्टम (Nation Pension System) एक लंबे समय तक निवेश का विकल्प देता है. इसमें अभी से एक छोटा अमाउंट जमा करके रिटायरमेंट पर अच्छा मुनाफा जोड़ा जा सकता है. इसमें आप निवेश करके 50 हजार रुपये तक की पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. 


NPS की खास बात हैं कि इसे आप घर बैठे खोल सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी. साथ ही आधार की मदद से आप एनपीएस अकाउंट ओपेन (NPS Account Open) कर सकते हैं. एनपीएस अकाउंट ओपेन करने से पहले जान लेते हैं कि आपको एनपीएस योजना के तहत क्या-क्या लाभ दिया जाएगा. 


क्या मिलते हैं फायदे 


NPS स्कीम में निवेश करने पर आयकर विभाग की धारा 80-CCD (1B) के तहत 50 हजार रुपये और इनकम टैक्स की धारा 80 C के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट का दावा किया जा सकता है. एनपीएस अकाउंट में मैच्योरिटी पूर होने के बाद एक बड़ा फंड जुटा सकते हैं. इसमें दो तरीके से पैसा मिलता है. पहले हिस्से में एक फंड को पहले ही मिल जाता है. दूसरे तरीके में पैसा पेशन के लिए जमा रहता है. इस पैसे से एन्यूटी खरीदी जाती है और फिर हर महीने गणना के हिसाब से पेंशन का लाभ दिया जाता है. 


500 रुपये में खुल जाता है अकाउंट 


एनपीएस के तहत दो तरह के अकाउंट ओपेन किए जाते हैं. टियर 1 में कोई भी रजिस्ट्रेशन करके निवेश शुरू कर सकता है और यह अकाउंट 500 रुपये में खुल जाता है. वहीं टियर 2 के लिए आपके पास टियर 1 अकाउंट होना चाहिए. टियर 2 अकाउंट में हर महीने पैसा निवेश कर आप रिटायरमेंट पर मोटा पैसा बना सकते हैं. 60 फीसदी रकम आप मैच्योरिटी पूरा होने पर निकाल सकते हैं, बाकी आप 40 फीसदी राशि से एन्युटी खरीद सकते हैं, जो पेंशन के लिए काम आएगा. 


आधार से कैसे खोले NPS अकाउंट 



  • सबसे पहले आपको एनएसडीएल की वेबसाइट enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाएं.

  • अब रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और रजिस्टर्ड विद आधार पर क्लिक करें.

  • आधार नंबर डालने के बाद ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई कर दें.

  • आधार रिलेटेड जानकारी पहले ही अपलोड हो जाएगी, जिसे भरने की आवश्यकता नहीं होगी.

  • अब स्कैन सिग्नेचर और फोटो अपलोड करें.

  • फिर पेमेंट होने के बाद आपका एनपीएस अकाउंट ओपेन हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें


Mutual Fund:  लाखों रुपयों की है जरूरत तो ऐसे करें प्लानिंग, सिर्फ 5 साल में जुटा सकते हैं 50 लाख की रकम