Aadhaar Card Update: आज के समय में आधार कार्ड हम सभी के लिए एक जरूरी डॉक्युमेंट है. बिना आधार के आप अपने घर से लेकर बैंक तक का काम नहीं कर सकते हैं. सभी काम के लिए आधार की जरूरत होती है. तो ऐसे में आपको ये पता होना जरूरी है कि आधार को अपडेट (aadhar card address update) कराने के लिए किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है और किस तरह से आप घर बैठे अपने आधार में पता बदलवा सकते हैं. आइए चेक करें पूरा प्रोसेस


21 डॉक्युमेंट्स हैं मान्य
अगर आपको भी आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराना है तो आप डॉक्युमेंट्स की लिस्ट एक बार जरूर चेक कर लें. बता दें UIDAI की तरफ से कुछ डॉक्युमेंट्स को स्वीकार किया जाता है और कुछ को नहीं तो आप अपडेशन से पहले डॉक्युमेंट्स की लिस्ट जरूर चेक कर लें. 


चेक कर लें डॉक्युमेंट्स की लिस्ट-
पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट, पासबुक, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी फोटो आईडी कार्ड्स, पीएसयू द्वारा जारी सर्विस फोटो आईडी कार्ड, बिजली का बिल (तीन माह से ज्यादा पुराना नहीं), पानी का बिल (अधिकतम तीन माह पुराना), टेलिफोन लैंडलाइन बिल (अधिकतम तीन माह पुराना), प्रोपर्टी टैक्स रिसीट (एक साल से ज्यादा पुराना नहीं), क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (तीन माह से ज्यादा पहले का नहीं), इंश्योरेंस पॉलिसी, बैंक के लेटरहेड पर लिखा हस्ताक्षरित पत्र (फोटो सहित), रजिस्टर्ड कंपनी के लेटरहेड पर फोटो सहित हस्ताक्षिरत पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, हथियार का लाइसेंस, पेंशनर कार्ड, फ्रीडम फाइटर कार्ड, किसान पासबुक, CGHC/ ECHS Card 


अपडेट कराने का क्या है प्रोसेस (How to update Address in Aadhaar)



  • आपको UIDAI के ऑफिशियल लिंक ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर लॉग इन करना होगा.

  • इसके बाद 'Proceed to Update Aadhaar' पर क्लिक करना होगा.

  • अब आपको 12 डिजिट वाला यूआईडी नंबर एंटर करना होगा.

  • अब आपको कैप्चा कोड और सिक्योरिटी कोड फिल करना होगा.

  • इसके बाद में सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.

  • ओटीपी मिलने के बाद उसे एंटर करें और लॉग इन पर क्लिक करें.

  • अब आधार कार्ड के डिटेल्स दिखाई देगी.

  • यहां आपको सुझाए गए 21 डॉक्युमेंट में से किसी एक को ID और एड्रेस प्रूफ के लिए सेलेक्ट करते सबमिट करना होगा. 


यह भी पढ़ें: 


Crorepati Calculator: हर दिन सिर्फ ₹30 बचाकर बन जाएंगे करोड़पति, आप भी फटाफट आज से शुरू कर दें निवेश


Tomato Price Hike: महंगे प्याज - टमाटर ने किया त्याहारों का मजा फीका, 100 रुपये किलो पहुंचे टमाटर के दाम