Wedding loan: अगर आप ड्रीम वेडिंग का प्लान बना रहे है और खर्चे से पीछे हट रहे है, तो आपके पास मैरिज लोन लेने का ऑप्शन आ गया है. वित्तीय संस्थान बजाज फिनसर्व से शादी के लिए आप मोटी रकम का लोन अप्रूव करा सकते हैं. जिसमें शादी के तमाम खर्चे पूरे हो. आप मैरिज लोन के लिए आसानी से ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं और कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ जमा कर बहुत कम समय में लोन की मंजूरी ले सकते हैं. 


मैरिज लोन या शादी के लिए पर्सनल लोन व्यक्ति के सिविल पर निर्भर करता है, जिससे वह अपनी शादी खर्चे पूरे कर पाता है. मालूम हो कि शादी के खर्चे पूरे करने में जिन्दगी भर की जमा-पूंजी लग जाती है. शादी का वेन्यू चुनने, पहनावे प्लान करने, कैटरिंग और ज्वैलरी खरीदने से लेकर मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था तक शादी में छोटी-छोटी प्लानिंग करनी होती है.


मिलेगा 25 लाख रु का लोन
आज बजाज फिनसर्व जैसे प्रतिष्ठित वित्तीय संस्थानों से 25 लाख तक लोन मिल रहा है, इसलिए लोग अपने निवेश को भुनाए या बचत में हाथ लगाए बिना ही शादी के भारी खर्चे पूरे कर पा रहे है.


आपकी तरफ से न हो देरी
आप शादी के सभी खर्चों का हिसाब लगाकर एक मोटा अंदाजा लगा सकते है. इसलिए पैसे की इमरजेंसी में पर्सनल लोन बड़ी राहत का काम करता है. इतना ही नहीं, चूँकि लोन के इस विकल्प में न्यूनतम डॉक्युमेंट की मांग रहती है और जिसे समय पर देने मात्र से आप को शादी तक लोन मिल जाता है. 


शादी के सभी खर्चे होंगे पूरे
धूमधाम से शादी करने के लिए पर्सनल लोन का सहारा लेने के अपने फायदे हैं, क्योंकि इससे शादी के सभी तरह के खर्चे पूरे होते हैं, जैसे विवाह हॉल के खर्चे, मेहमानों के लिए होटल की व्यवस्था, साज-सजावट आदि खर्चे. और आप चाहें तो शादी की सजावट बजट के अंदर रखकर शादी का खर्च कम भी कर सकते हैं. इस लोन की रकम से शादी के खर्चे पूरे करने से बढ़कर शानदार हनीमून के सपने प्लान कर सकते हैं.


कम देना होगा इंटरेस्ट रेट
पैसा उधार लेने वाले व्यक्ति को कम इंटरेस्ट रेट पर मैरेज लोन मिल जाता हैं, जिससे EMI का कम भार पड़ेगा. EMI की राशि की अधिक स्पष्ट जानकारी के लिए लोनकर्ता पर्सनल लोन कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं और लोन चुकाने का शेड्यूल बना सकते हैं.


फ्लेक्सी लोन की सुविधा
फ्लेक्सी पर्सनल लोन का लाभ उठा सकते हैं. फ्लेक्सी लोन के तहत लोनकर्ता मिलने वाली राशि से किसी रकम की निकासी कर सकते हैं. और केवल निकासी की प्रिंसिपल रकम पर इंटरेस्ट दे सकते हैं, जिससे शादी के खर्चों को संभालना सरल हो जाता है.


सिबिल स्कोर जरूरी
शादी लोन अनसिक्योर्ड लोन का विकल्प है, इसलिए लोन की मंज़ूरी लोन लेने वाले के सिबिल स्कोर पर निर्भर है. जल्द लोन की मंज़ूरी और कम ब्याज दर का लाभ लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 और अधिक होना चाहिए.


रोज़गार का स्टेटस
लोन के आवेदन को मंज़ूरी देने से पहले आपको रोज़गार का स्टेटस यानि जॉब सेक्युरिटी, मासिक आय की जानकारी हासिल करेंगे. इन सब की जांच कर आपके लोन चुकाने की क्षमता निर्धारित करेंगे. इसलिए शादी के लिए बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन लेने से पहले आपको अपनी आमदनी का सोर्स लिखित में देना होगा.



ये भी पढ़ें-


LIC Premium Payment: एलआईसी के प्रीमियम का करें ऑनलाइन भुगतान, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस


Flight Offers: Spicejet अपने ग्राहकों को दे रहा है यह शानदार ऑफर! फ्लाइट बुकिंग पर मिलेगा 30% तक का डिस्काउंट