USTR Report: देश के 3 प्रमुख शहरों में स्थित 3 बाजार और इंडियामार्ट (IndiaMart) समेत 3 ऑनलाइन मार्केट ने बदनाम बाजारों की लिस्ट (Notorious Markets List) में जगह बनाई है. बदनाम बाजार में दिल्ली का करोलबाग (Karol Bagh), मुंबई का हीरा पन्ना (Heera Panna) और बेंगलुरु का सदर पटरप्पा रोड (Sadar Patrappa Road) मार्केट शामिल है. अमेरिकी ट्रेड रेप्रेजेंटेटिव्स (USTR) द्वारा मंगलवार को साल 2023 के लिए जारी इस रिपोर्ट में चीन ने नंबर वन का स्पॉट हासिल किया है. लिस्ट में कुल 39 ऑनलाइन मार्केट और 33 ऑफलाइन मार्केट शामिल हैं. 


काउंटरफिटिंग और कॉपीराइट पायरेसी के लिए कुख्यात हैं ये बाजार 


रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियामार्ट के अलावा भारत में काम करने वाले वेगामूवीज (Vegamovies) और डब्लूएचएमसीएस स्मार्टर्स (WHMCS Smarters) भी इस बदनाम लिस्ट में शामिल हुए हैं. ये सभी बाजार ट्रेडमार्क काउंटरफिटिंग और कॉपीराइट पायरेसी के लिए जाने जाते हैं. यूएस ट्रेड रेप्रेजेंटेटिव कैथरीन टाई ने कहा कि काउंटरफिटिंग और पायरेसी के चलते कर्मचारियों, उपभोक्ताओं, छोटे बिजनेस और इकोनॉमी को भारी नुकसान होता है. इसलिए बदनाम बाजारों की यह लिस्ट बेहद जरूरी हो जाती है. इससे हमें नकली सामानों से लड़ने में मदद मिलती है. इकोनॉमी को बचाने के लिए इन सभी बाजारों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.


39 ऑनलाइन और 33 ऑफलाइन मार्केट लिस्ट में हुए शामिल 


नोटोरियस मार्केट लिस्ट में शामिल किए गए सभी 39 ऑनलाइन और 33 ऑफलाइन मार्केट हर तरह के नकली सामान बनाने के लिए कुख्यात हैं. चीन के ईकॉमर्स एवं सोशल कॉमर्स मार्केट ताओबाओ (Taobao), वीचैट (WeChat), डीएच गेट (DHGate) और पिनडुओडुओ (Pinduoduo) के अलावा क्लाउड स्टोरेज सर्विस बाइडू वांगपान (Baidu Wangpan) को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. इसके साथ ही चीन के 7 ऑफलाइन बाजारों को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है. ये सभी चाइनीज बाजार नकली सामानों की मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन एवं सेल्स करते हैं.


चीन से निकल रहा सबसे ज्यादा नकली सामान 


यूएसटीआर ने साल 2006 में पहली बार स्पेशल 301 रिपोर्ट में ऐसे बाजारों की पहचान की थी. इसके बाद फरवरी, 2011 से ही यह लिस्ट हर साल जारी की जा रही है. इसमें कहा गया है कि चीन लगातार इस लिस्ट में पहले स्थान पर बना हुआ है. अमेरिकी कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन ने 2022 में जितना सामान जब्त किया उसमें चीन और हांगकांग से निकले नकली सामानों का हिस्सा लगभग 60 फीसदी है. कोविड-19 के प्रतिबंध खत्म होने के साथ ही ऐसे सामानों की बाढ़ फिर से आ गई है.


2022 की लिस्ट में ये भारतीय बाजार हुए थे शामिल 


साल 2022 की इसी लिस्ट में इंडियामार्ट समेत मुंबई का हीरा पन्ना, दिल्ली का टैंक रोड, कोलकाता का किद्दरपुर और बेंगलुरु का सदर पटरप्पा रोड मार्केट शामिल हुए थे.


ये भी पढ़ें 


महिलाओं को ज्यादा नौकरियां, मेटरनिटी लीव और वर्किंग वुमेन हॉस्टल की सिफारिश, मिलेंगे कई सारे लाभ