नई दिल्ली: एक अधिसूचना के माध्यम से सरकार ने स्पष्ट किया है कि उसने वित्तीय वर्ष की शुरुआत में बदलाव नहीं किया है. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा दावा किया जा रहा है कि कोरोना की वजह से वित्त वर्ष 2019-20 को टालकर जून 2020 तक कर दिया गया है. वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि वित्तीय वर्ष का विस्तार करने के संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है. इस संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर फैलाई जाने वाली खबरें फर्जी हैं.
बता दें कि भारत में वित्त वर्ष हर साल 1 अप्रैल से अगले साल के 31 मार्च तक होता है. इस हिसाब से इस बार वित्त वर्ष 2019-20 का समय 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक है. सरकार ने साफ किया है कि वित्तीय वर्ष (2020-21) की शुरुआत पर 1 अप्रैल से होगी.
मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के बढ़ते मामलों के कारण देश में पूर्ण लॉकडाउन किया गया है. इस बीच इंडस्ट्री जगत से कई लोग वित्तीय वर्ष के विस्तार की उम्मीद कर रहे थे. हालांकि, सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इसके लिए कोई एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-