Nifty @ Record High: निफ्टी फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है और शेयर बाजार में रौनक बरकरार है. निफ्टी 22,290 के लेवल पर पहली बार खुला है और ये इसकी ऑलटाइम हाई ओपनिंग है. आज के कारोबार में निफ्टी पहली बार 22,297.50 के लेवल तक गया था और ये इसका ऑलटाइम हाई है. निफ्टी 22,300 के इतने पास आकर भी फिलहाल इस लेवल को पार नहीं कर पाया है लेकिन जल्द ही कर लेगा, ऐसा बाजार के रुझान से लग रहा है.


कैसी रही बाजार की शुरुआत


एनएसई का निफ्टी 72.55 अंक या 0.33 फीसदी की ऊंचाई के साथ 22,290 के लेवल पर ओपन हुआ है और ये रिकॉर्ड ओपनिंग लेवल है. बीएसई का सेंसेक्स 236.20 अंक या 0.32 फीसदी चढ़कर 73,394 के लेवल पर खुला है. 


निफ्टी के शेयरों का हाल 


निफ्टी के 50 में से 29 शेयर उछाल के साथ तो 20 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. केवल एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी के गेनर्स में टाइटन 2.11 फीसदी और एचडीएफसी लाइफ 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ दिख रहे हैं.


सेंसेक्स भी ऑलटाइम हाई लेवल के करीब पहुंचा


ओपनिंग मिनटों में ही बीएसई का सेंसेक्स 73413.93 पर आया है और इसका ऑलटाइम हाई लेवल 73427 का है जिसको आज पार कर लिया जा सकता है, ऐसी उम्मीद है.


बैंक निफ्टी में जोरदार उछाल


आज बैंक निफ्टी बाजार खुलने के तुरंत बाद 47,135 तक गया था और इसके 12 में से 10 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा, बंधन बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर बैंक निफ्टी के टॉप गेनर्स बने हुए हैं.


BSE-NSE का एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो


बीएसई पर 3151 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 2141 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं और 889 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 121 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. एनएसई पर 2241 शेयरों में कारोबार हो रहा है जिसमें से 1532 शेयर बढ़त के साथ और 629 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 80 शेयर बिना किसी चेंज के साथ ट्रेड कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


देश में 2जी सर्विसेज होंगी बंद? 2G/3G बंद करने की मांग पर टेलीकॉम डिपार्टमेंट का रुख क्या है- जानें