ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (UK PM Rishi Sunak) की पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) जानी-पहचानी नाम हैं. सुनक के चुनाव के दौरान अक्षता की अकूत संपत्ति (Akshata Murthy Networth) काफी चर्चा में रही थी. अब उनकी दौलत एक झटके में फिर से कई करोड़ बढ़ने वाली है और इसका कारण एक भारतीय आईटी कंपनी है.


नारायण मूर्ति की बेटी हैं अक्षता


हम जिस भारतीय आईटी कंपनी की बात कर रहे हैं, वह है इंफोसिस. भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी बन चुकी इंफोसिस के संस्थापकों में नारायाण मूर्ति (Narayan Murthy) का नाम अहम है. अक्षता उनकी ही बेटी हैं. अक्षता के पास इंफोसिस के काफी शेयर हैं. यही कारण है कि इंफोसिस के डिविडेंड (Infosys Dividend) के ऐलान से अक्षता मूर्ति को मोटी कमाई होने जा रही है.


इतना लाभांश दे रही इंफोसिस


सबसे पहले यह जान लीजिए कि इंफोसिस ने एक दिन पहले यानी गुरुवार को मार्च 2023 तिमाही का परिणाम जारी किया. कंपनी ने इसके साथ ही वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 17.50 रुपये का अंतिम लाभांश देने का ऐलान किया. कंपनी अपने कैपिटल रिजर्व से शेयरधारकों को लाभांश का भुगतान करने वाली है.


अभी इतनी है अक्षता की नेटवर्थ


अक्षता मूर्ति के पास इंफोसिस के टोटल पेड अप कैपिटल के 1.07 फीसदी के बराबर यानी 3.89 करोड़ शेयर हैं. इस कारण उन्हें कंपनी के डिविडेंड से एक ही बार में 68 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई होने वाली है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षता मूर्ति की नेटवर्थ करीब 4,500 करोड़ रुपये है. इसमें बड़ा हिस्सा इंफोसिस के शेयरों का है.


इस शर्त पर होगी कमाई


शेयर बाजारों पर उपलब्ध इंफोसिस के दिसंबर 2022 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से अक्षता के पास 3,89,57,096 शेयर हैं. 17.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से देखें तो उन्हें इंफोसिस के ताजा लाभांश से 68.17 करोड़ रुपये की कमाई होगी. हालांकि अक्षता को यह कमाई तभी होगी, जब उन्होंने अपनी हिस्सेदारी को अब तक बनाए रखा हो और 2 जून तक उसे ऐसे ही रखें.


ये है रिकॉर्ड डेट


इंफोसिस ने लाभांश के भुगतान के लिए 2 जून को रिकॉर्ड डेट तय किया है. इसका मतलब है कि 2 जून 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में जिन इन्वेस्टर्स का नाम होगा, उन्हें इंफोसिस के इस ताजा लाभांश का फायदा मिलेगा.


ये भी पढ़ें: आरबीआई के राहत भरे आंकड़े, 9 महीने में सबसे ज्यादा हुआ विदेशी मुद्रा भंडार