Multibagger Stock: स्टॉक मार्केट में कुछ शेयर ऐसे होते हैं, जो समय के साथ निवेशकों के लिए बड़ी कमाई का जरिया बन जाते हैं. जिन्हें मल्टीबैगर स्टॉक भी कहा जाता है. निवेशकों के लिए नेटवर्क पीपुल सर्विसेज टेक्नोलॉजी का शेयर भी ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है.

Continues below advertisement

सही समय पर निवेश करने वाले लोगों के लिए इस शेयर ने कुछ ही सालों में शानदार रिटर्न दिया है. जिससे उनकी छोटी सी निवेश राशि कई गुना बढ़ गई है. आइए जानते हैं, शेयर बाजार में कंपनी का हाल....

किस साल कितना रिटर्न मिला

Continues below advertisement

नेटवर्क पीपुल सर्विसेज टेक्नोलॉजी के शेयरों ने पिछले चार सालों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. हालांकि इस दौरान कंपनी शेयरों में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला. साल 2023 कंपनी के लिए सबसे बेहतरीन साबित हुआ. जब शेयर में करीब 1012 प्रतिशत की जोरदार तेजी दर्ज की गई. इससे पहले 2022 में शेयर 201 प्रतिशत उछला था. वहीं 2024 में इसमें 226 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली थी. शेयरों में आई तेजी की वजह से शेयरों की कीमत 21.85 रुपये से बढ़कर 1400 रुपये के स्तर को पार कर गई. 

हालांकि, तेजी का यह दौर साल 2025 में थम गया. वर्ष 2025 कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ है. इस दौरान शेयर की कीमतों में करीब 47 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. जो लिस्टिंग के बाद किसी एक साल में सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है. वहीं, पिछले साल सितंबर में कंपनी का शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड हुआ था. जब योग्य निवेशकों को प्रति शेयर 2 रुपये का डिविडेंड दिया गया था. 

बीएसई पर कंपनी शेयर का हाल

बीएसई पर शुक्रवार 9 जनवरी 2026 के कारोबारी दिन नेटवर्क पीपुल सर्विसेज टेक्नोलॉजी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी. कंपनी शेयर 2.71 प्रतिशत या 39.05 रुपये की गिरावट के साथ 1402.20 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.

कंपनी शेयरों ने दिन की शुरुआत 1427.60 रुपये पर की थी. शेयरों के 52 सप्ताह के हाई लेवल की बात करें तो, इस दौरान शेयरों ने 2430 रुपये का आंकड़ा छूआ था. वहीं, 52 सप्ताह का लो लेवल 1347.50 रुपये था. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

यह भी पढ़ें: दुनिया के कोने-कोने में पकाए जा रहे भारत के उगाए चावल, एक्सपोर्ट बढ़ा तो कीमत भी हुई कम