Netweb Technologies IPO: आईपीओ बाजार में बहार है और लगातार नए-नए आईपीओ (IPO) लॉन्च हो रहे हैं. इनकी लिस्टिंग के जरिए निवेशकों को मुनाफा भी हो रहा है. इसी कड़ी में आज नेटवेब टेक्नोलॉजीज की बंपर लिस्टिंग (Netweb Technologies Listing) हो चुकी है. नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर बीएसई पर 89 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं और इसका अर्थ है कि निवेशकों को हर एक शेयर पर 89 फीसदी का मुनाफा हुआ है.


कितने पर लिस्ट हुए नेटवेब टेक्नोलॉजी के शेयर


नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर आज बीएसई पर 947 रुपये प्रति शेयर लिस्ट हुए हैं और आईपीओ के प्राइस बैंड 500 रुपये के सामने इसे बंपर लिस्टिंग कहा जा सकता है. कंपनी के शेयरों के 89.4 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट होने पर इसके निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन मिला है.


GMP में अच्छा भाव दिखा रहे थे शेयर


नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयरों की अच्छी लिस्टिंग का अनुमान इसके जीएमपी के भाव से लग गया था जहां ये अच्छे प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे थे.


आईपीओ को कैसा मिला था रिस्पॉन्स


नेटवेब टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और ये आईपीओ 90.36 गुणा सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ की टाइमिंग 17 जुलाई से 19 जुलाई तक थी. इस लिहाज से देखें तो केवल 10 दिनों में ही निवेशकों को अपने आईपीओ के निवेश पर 89 फीसदी का भारीभरकम फायदा मिल चुका है.


नेटवेब टेक्नोलॉजीज के आईपीओ की खास बातें


कंप्यूटर से संबंधित डाटा के बारे में सॉल्यूशन देने वाली कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 631 करोड़ रुपये का था इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने कुल 206 करोड़ रुपये के प्रेश शेयर जारी किए थे. वहीं बाकी बची राशि के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी किए गए थे. 


आईपीओ से जुटाई रकम का क्या करेगी कंपनी


इस आईपीओ से जुटाई गए रकम का कंपनी कैपिटल एक्सपेंडीचर के लिए इस्तेमाल करेगी. वहीं कुछ रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने पुराने लोन को चुकाने के लिए करेगी. कंपनी के कई प्रमोटर जैसे नवीन लोढ़ा, विवेक लोढ़ा और नीरज लोढ़ा अपनी हिस्सेदारी इस आईपीओ के जरिए बेच चुके हैं.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 126 अंक चढ़कर 66,834 पर खुला, निफ्टी में 19850 पर ओपनिंग