Netflix Games 2021: अगर आप भी गेम्स खेलने के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप नेटफ्लिक्स पर मूवी और सीरीज देखने के साथ-साथ गेम्स भी खेल सकते हैं. नेटफ्लिक्स (Netflix) लंबे समय से इन गेम्स की टेस्टिंग कर रहा था, जिसको अब लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने जुलाई में इसकी अधिकारिक घोषणा की थी, जिसको अब आप मजे से खेल सकते हैं.


ये 5 गेम्स के मजे ले सकते हैं आप
इन नए गेम्स की लिस्ट में 5 गेम शामिल हैं. इसमें Stranger Things: 1984 (BonusXP), Stranger Things 3: The Game (BonusXP), Shooting Hoops (Frosty Pop), Card Blast (Amuzo & Rogue Games), और Teeter Up (Frosty Pop) गेम्स हैं, जिनको आप खेल सकते हैं. 


दुनियाभर के यूजर्स ले सकते हैं मजा
इन गेम्स को दुनियाभर के सभी नेटफ्लिक्स यूजर्स के द्वारा खेला जा सकता है. कंपनी ने पहले इसको एंड्रॉयड डिवाइस पर लॉन्च किया था, लेकिन अब आप iOS डिवाइस पर भी इन गेम्स को खेल सकते हैं. इसके अलावा आप इन सभी गेम्स को 'Games' सेक्शन में जाकर खेल सकते हैं. इसके अलावा आप कैटिगिरी सेक्शन में भी इसको सलेक्ट कर सकते हैं. 


गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हैं डाउनललोड
आप सलेक्ट किए गए गेम्स को गूगल प्ले स्टोर के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं. जब आपका गोम डाउनलोड हो जाएगा तो आप सीधे नेटफ्लिक्स ऐप के जरिए इन गेम्स को खेल सकते हैं. 


नहीं देनी होगी एक्सट्रा फीस
खास बात यह है कि इन गेम्स को खेलने के लिए नेटफ्लिक्स आपसे कोई भी एक्सट्रा फीस नहीं ले रहा है और गेम खेलने के दौरान आपको विज्ञापन भी नहीं दिखाया जाएगा यानी आप विज्ञापन के झंझट से फ्री होकर मजे से गेम खेल सकते हैं. 


कई भाषाओं में खेल सकते हैं गेम्स
कंपनी ने इस गेम को कई भाषाओं में लॉन्च किया है. अब अपनी सुविधा के अनुसार भाषा को सलेक्ट कर सकते हैं. इसमें आपको बंगाली, हिंदी, पंजाबी, मराठी और तमिल सहित कुछ अन्य प्रमुख भारतीय भाषाएं देखने को मिलती है. वहीं, अगर आप अपने मन की भाषा सलेक्ट नहीं करते हैं तो आपको डिफॉल्ट ही अंग्रेजी भाषा में गेम खेलना पड़ेगा. वहीं, इनमें से कुछ गेम्स को ऑफलाइन भी खेला जा सकता है.


यह भी पढ़ें: 
अगर आपकी भी हो गई है शादी तो फटाफट PAN Card में करा लें ये अपडेट, वरना हो सकती है परेशानी


Sapphire Foods IPO: 9 से 11 नवंबर के बीच इस कंपनी में लगाएं 14,160 रुपये, सिर्फ 10 दिन में दोगुना हो सकता है पैसा!