Amazon Pay Balance: अमेजन से शॉपिंग का अनुभव आपमें से कई लोगों ने किया होगा और कई लोग इसके अमेजन पे ऑप्शन को भी इस्तेमाल करते हैं. अमेजन पे एक ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेसिंग सर्विस है जिसके जरिए कस्टमर्स को अपने अमेजन वॉलेट में पैसा जोड़ने का मौका मिलता है. इस रकम का इस्तेमाल वो अमेजन पर शॉपिंग करने के साथ साथ बिल पेमेंट करने और दूसरों को पैसा भेजने के लिए भी कर सकते हैं. साथ ही दूसरों से पैसा ले भी सकते हैं. 


आप अपने अमेजन पे वॉलेट में आसानी से बैंक ट्रांसफर के जरिए या गिफ्ट कार्ड के जरिए पैसा जोड़ सकते हैं पर क्या आपको पता है कि अगर अमेजन वॉलेट में जमा पैसों को वापस अकाउंट में ट्रांसफर कैसे करना है? अगर नहीं तो हम यहां इसका तरीका बता रहे हैं.


इस काम के लिए आपका KYC डॉक्यूमेंटेशन पूरा होना चाहिए जिसके बाद आप आसानी से अपना अमेजन पे बैलेंस बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं. यहां जानिये इसका स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस.


सबसे पहले Amazon ऐप में जाना होगा.
अब इसमें Amazon Pay सेक्शन में जाना होगा.
सेंड मनी पर क्लिक करना होगा और 'To Bank' विकल्प को चुनना होगा.
अब जिस बैंक खाते में भेजना है उसके IFSC कोड, अकाउंट नंबर और अकाउंट होल्डर का नाम डालना होगा. 
इसके बाद Pay Now पर क्लिक करना होगा.
जो रकम आप ट्रांसफर करना चाहते हैं वो एंटर करें और Continue पर क्लिक करें.
अमेजन एप स्क्रीन पर पेमेंट के मेथेड दिखेंगे.
Show more ways पर क्लिक करना होगा और Amazon Pay balance पर क्लिक करना होगा. 
अब Continue पर क्लिक करें जिसके बाद अमेजन पे से पैसा बैंक अकाउंट में चला जाएगा.


अमेजन पे वॉलेट से अपना पैसा किसी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए सबसे जरूरी शर्त ये है कि आपका केवाईसी (नो योर कस्टमर) रजिस्ट्रेशन अमेजन पे पर पूरा हो चुका हो. इसके लिए आपको यहां आसान तरीके बताए जा रहे हैं जिनसे आप अपना KYC करा सकते हैं.


इसके लिए अमेजन ऐप में जाकर KYC सेक्शन में जाना होगा.
अपनी सेल्फी लेनी होगी और उसे अपलोड करें.
इसी सेक्शन में अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे.
अपने आधार कार्ड को वेरिफाई करना होगा जो ओटीपी के जरिए हो जाएगा.
इसके बाद अमेजन एजेंट वीडियो कॉल के जरिये आपका वेरिफिकेशन पूरा करेगा.
वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद आपका केवाईसी कंप्लीट होने का मैसेज आ जाएगा.


ये भी पढ़ें


Stock Market Outlook: इस हफ्ते आएंगे महंगाई दर के आंकड़े, किन बातों पर निर्भर होगी बाजार की रफ्तार- जानें