Go First Airways: 4 मई को नेशनल कंपनी लॉ ट्राईब्युनल (NCLT) गो फर्स्ट के दिवालिया घोषित करने के लिए लगाए गए वोलंट्री इंसोलवेंसी रिजोल्युशन की अर्जी पर सुनवाई करेगा. 2 मई को वाडिया समूह की गो फर्स्ट ने एनसीएलटी में लगाये गए अर्जी में कहा कि वो अपने वित्तीय दायित्वों के बोझ को उठाने में असमर्थ है. कंपनी ने प्रैट एंड व्हिटनी पर इसका ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि कंपनी के विमानों के इंजन की सप्लाई समय पर नहीं किए जाने के चलते 50 फीसदी विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं. 


कर्ज देने वाले बैंक मुश्किल में 


गो फर्स्ट के दिवालिया घोषित करने के लिए लगाये गए अर्जी के बाद जिन बैंकों ने एयरलाइंस को कर्ज दिया हुआ था उनकी मुश्किलें बढ़ गई है. गो फर्स्ट पर 6521 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है. बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डौचे बैंक ने गो फर्स्ट को कर्ज दिया हुआ था. 


बैंकों के शेयरों में गिरावट 


इस खबर के सामने आने के बाद स्टॉक एक्सचेंज पर इन बैंकों के शेयरों के भाव में गिरावट देखी जा रही है. बैंक ऑफ बड़ौदा 2.23 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.44 फीसदी, सेंट्रल बैंक 4.47 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. गो फर्स्ट को जिन बैंकों ने कर्ज दिया हुआ है वो आपस में बैठक करने वाले हैं जिसमें वे एयरलाइंस के भविष्य को लेकर अपनी रणनीति तैयार करेंगे. 


एयरलाइंस को बेचने से इंकार 


गो फर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना ने रॉयटर्स को कहा है कि इंसोलवेंसी के लिए आवेदन करने का मतलब ये नहीं है कि एयरलाइंस को बेचने की तैयारी है. प्रमोटर वाडिया ग्रुप एयरलाइंस के कारोबार से बिलकुल बाहर नहीं आना चाहती है. बैंकों के कर्ज के साथ हजारों लोगों की नौकरी का भी सवाल है. उन्होंने कहा कि हालात को संभालने के लिए और कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए एयरलाइंस को संकट से उबरने के लिए सभी कोशिशें की जा रही है. 


 प्रैट एंड व्हिटनी ने की गो फर्स्ट की आलोचना


गो फर्स्ट के दो दिनों तक ऑपरेशन बंद करने के लिए इंजन आपूर्ति नहीं होने के बयान पर  प्रैट एंड व्हिटनी ने भी स्टेटमेंट जारी किया है. कंपनी ने कहा कि वित्तीय देनदारी को पूरा नहीं करने में हमेशा से गो फर्स्ट का रवैया ढीला रहा है. कंपनी ने कहा कि वो इंजन की डिलिवरी शेड्यूल को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. 


ये भी पढ़ें 


DGCA Notice To Go First: उड़ानें रद्द करने के फैसले पर DGCA ने गो फर्स्ट को जारी किया कारण बताओ नोटिस, भड़के हवाई यात्री