ऑनलाइन गेमिंग के जरिए माल बटोरने वाली कंपनी नाजरा टेक्नोलॉजी के दिन कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं. ब्रोकरेज कंपनी सीएलएसए ने इसके बाय कॉल में शेयर प्राइस में गिरावट के आसार बताए हैं. यहां तक कि शेयर प्राइस के 28 फीसदी तक नीचे जाने की आशंका जताई है.
निवेशकों के लिए यह बुरी खबर है. लेकिन, सीएलएसए ने नाजरा के शेयरों को वेट एंड वाच की स्थिति में रखने के संकेत भी दिए हैं. इस कारण निवेशक इस कंपनी के शेयरों में भरोसा रखते हुए लॉन्ग टर्म में रिटर्न की आशा कर सकते हैं. सीएलएसए ने भी तीसरी तिमाही के बाद एक्विजिशन के जरिए इसके प्रॉफिट के बूस्ट होने की आशा जताई है.
तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 53.6 फीसदी घटा
तीसरी तिमाही के रिजल्ट आने के बाद पता चलता है कि पिछले साल इसी अवधि की तुलना में कंपनी के मुनाफे में 53.6 फीसदी की गिरावट आई है. दिसंबर की तिमाही में कंपनी की प्रॉफिट 13.7 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी दौरान 29.5 करोड़ थी. हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में 66.9 फीसदी की उछाल है.
पिछले साल यह 320 करोड़ 40 लाख थी, जो इस साल बढ़कर 534 करोड़ 70 लाख हो गई है. नाजरा टेक्नोलॉजी ने हाल ही में फ्यूजबॉक्स गेम्स को अपने हवाले कर स्ट्रेटजिक मूव कर अपनी कंपनी का विस्तार किया है. इससे कंपनी का आकार बड़ा हो गया है. इस कंपनी का एनिमल जैम नामक गेम काफी लोकप्रिय है.
नाजरा इक्विटी से जुटाएगी 495 करोड़
नाजरा टेक्नोलॉजी अपना फाइनेंशियल स्टेटस सुधारने के लिए प्रिफरेंशियल इक्विटी के जरिए 495 करोड़ जुटाने जा रही है. ये इक्विटी नाजरा अक्साना एस्टेट्स एलएलपी को जारी करेगी. इससे नाजरा के कैश रिजर्व में बढ़ोतरी होगी. इससे कंपनी का ऑर्गेनिक ग्रोथ बढ़ेगा. साथ ही कंपनी को भविष्य की परियोजनाओं के लिए पूंजी जुटाने में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)