Navratri 2022: नवरात्रि का पावन त्योहार शुरू हो चुका है. ऐसे में नवरात्रि में मां दूर्गा की अराधना करने वाले लोग 9 दिनों तक उपवास पर रहते हैं. और पूजा के दौरान खास व्रत वाले अन्न ही ग्रहण करते हैं. ऐसे यात्रियों को रेल सफर करने के दौरान  सात्विक भोजन की चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेल ने नवरात्रि के दौरान व्रत पर रहने यात्रियों के लिए रेल यात्रा के दौरान खास नवरात्रि स्पेशल थाली परोसने का इंतजाम किया है. 


रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि व्रत करने वाले रेल यात्रियों के लिए खास नवरात्रि व्रत थाली मेन्यू में परोसी जाएगी. 26 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक स्पेशल आर्डर यात्री रेल यात्रा के दौरान कर सकेंगे. इसके लिए रेल यात्रियों को फूड ऑन ट्रैक एप (Food On Track App) पर जाकर व्रत थाली के लिए आर्डर करना होगा. भारतीय रेलवे के मुताबिक ट्रेनों में ही यात्रियों को उनकी सीट पर व्रत वाला खाना उपलब्ध कराया जाएगा. रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी द्वारा संचालित कैटरिंग हेल्पलाइन नंबर 1323 डायल करना है और नवरात्रि थाली ऑर्डर करनी है. रेलवे की यह सुविधा 26 सितंबर से लेकर पांच अक्तूबर तक मिलेगी.  






 


इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा 
भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नवरात्रि स्पेशल थाली की सुविधा देश के 78 रेलवे स्टेशनों पर शुरू की गई है. अहमदाबाद, अमृतसर, भोपाल, वडोदरा, मुबई, बेंगलुरू जैसे कई स्टेशनों पर नवरात्रि स्पेशल थाली उपलब्ध कराई जाएगी. नवरात्रि स्पेशल थाली का ये खाना बिना प्याज-लहसुन का होगा ओर इसे बनाने के लिए सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जाएगा. 


कितने हैं दाम 
रेलवे की नवरात्रि स्पेशल थाली की कीमत 99 रुपये से लेकर 459 रुपये तक है. मेन्यू में आपको आलू चाप, साबूदाना टिक्की, साबूदाना खिचड़ी से लेकर सतीफल खीर उपलब्ध होगा. इसके अलावा मखमली पनीर, मलाई कोफ्ता, इमली की चटनी, सिंघाड़ा आलू का पराठा सर्व किया जाएगा. 


कैसे करें आर्डर
नवरात्रि स्पेशल थाली आर्डर फूड ऑन ट्रैक एप के जरिए या http://ecatering.irctc.co.in वेबसाइट पर जाकर या 1323 नंबर पर कॉल कर किया जा सकता है. 


आपको आउटलेट का चुनाव करना होगा. इसके लिए अपना पीएनआर नंबर लिखना होगा. 


नवरात्रि स्पेशल व्रत फूड को सेलेक्ट करना होगा. और अपने आर्डर की डिलिवरी का समय लिखना होगा. आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं या फिर कैश भुगतान भी कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Crude Oil Price: कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसला, फेस्टिव सीजन विधानसभा चुनाव से पहले मिल सकती है बड़ी राहत!


Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध की 2023 में पूरी दुनिया के अर्थव्यवस्थाओं को चुकानी होगी बड़ी कीमत!