National Saving Certificate: हर व्यक्ति अपनी नौकरी की शुरुआत के साथ ही निवेश की प्लानिंग (Investment Planning) बनाने लगता है. आज भी देश में बड़ी संख्या में लोग हैं तो मार्केट में निवेश करने से बचते हैं और केवल वहीं पैसे निवेश करते हैं जहां रिस्क नहीं हैं. अगर आप भी सुरक्षित निवेश के ऑप्शन की तलाश में हैं तो हम आपके लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) की एक शानदार निवेश स्कीम लेकर आए हैं.


इस स्कीम का नाम है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate). इस स्कीम में निवेश करने पर आपको सरकारी गारंटी तो मिलती है. इसके साथ ही आपको शानदार रिटर्न भी प्राप्त होता है.


अगर आप भी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश की प्लानिंग बना रहे हैं तो हम आपको इस स्कीम के डिटेल्स (National Saving Certificate Details) और मिलने वाले रिटर्न की जानकारी दे रहे हैं.


NSC पर मिल रहा इतना रिटर्न


पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर ग्राहकों को 6.8 प्रतिशत का रिटर्न सालाना आधार पर मिलता है. इस स्कीम में निवेशक कुल 5 सालों के पैसे का निवेश कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि NSC स्कीम पर आपको कंपाउंडिंग के आधार पर ब्याज दर मिलता है.


आपको बता दें कि सरकार NSC स्कीम के साथ-साथ अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों की समीक्षा समय-समय पर करती है. अगर आप NSC स्कीम में 5 लाख रुपये का निवेश 5 सालों के लिए करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 6.94 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा यानी आप 5 सालों में करीब 2 लाख रुपये बतौर टैक्स के रूप में प्राप्त कर लेंगे.


NSC स्कीम में निवेश करने पात्रता-



  • इस स्कीम में आप सिंगल, प्वाइंट के रूप में अकाउंट खोल सकते हैं.

  • ज्वाइंट अकाउंट में दो या तीन लोग एक साथ खोल सकते हैं.

  • इस स्कीम में आप कम से कम 1000 रुपये और अधिकतम कितने भी पैसे निवेश कर सकते हैं.

  • वहीं स्कीम में आप 1,000 रुपये के मल्टीपल में पैसे निवेश कर सकते हैं.

  • 10 साल के बच्चे की अकाउंट की देखरेख उनके माता-पिता बच्चे के 18 साल तक के होने तक करते हैं.


टैक्स छूट का मिलता लाभ


इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा (Income Tax Rebate) 80C के तहत छूट मिलती है. आपको 1.5 लाख रुपये के निवेश पर छूट का लाभ मिलता है, लेकिन इस स्कीम का लॉक इन पीरियड 5 साल का है.


ये भी पढ़ें-


Budget 2023-24: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट की तैयारी कल से होगी शुरू! सामने होंगी कई चुनौतियां


Direct Tax Collection में दर्ज की गई 24% की भारी उछाल! 8 अक्टूबर तक 8.98 लाख करोड़ के पार पहुंचा टैक्स कलेक्शन