National Pension System Nominee Update: रिटायरमेंट के बाद लोगों को सोशल सिक्योरिटी मिल सके इसके लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) की शुरुआत की गई है. इस स्कीम में निवेश करके आप तगड़ा रिटायरमेंट फंड तैयार कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको इस स्कीम के जरिए पेंशन का लाभ मिल सकता है. अगर किसी अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में खाते में जमा पैसा नॉमिनी को मिल जाता है.


NPS खाते में जरूर दर्ज करें नॉमिनी का नाम


पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PEDRA) के नियमों के मुताबिक एक एनपीएस खाताधारक एक बार में कम से कम तीन नॉमिनी को अपने खाते में जोड़ सकते हैं. वहीं पूरे 100 फीसदी फंड के हिस्से में से खाताधारक अपनी जरूरत के हिसाब से फंड को तीनों नॉमिनी के बीच बांट सकता है. यह पैसे खाताधारक की मृत्यु होने के स्थिति में नॉमिनी को मिल जाएंगे. ध्यान रखें कि नॉमिनी ऐड करते वक्त सभी का नाम सही दर्ज करें, वरना बाद में पैसे क्लेम करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.


इन लोगों को NPS खाते में बनाया जा सकता है नॉमिनी-


PEDRA के नियमों के मुताबिक पुरुष एनपीएस खाताधारक अपनी पत्नी, बच्चों, पार्टनर, माता-पिता या अपनी मृत बेटे की पत्नी को बतौर नॉमिनी नाम दर्ज कर सकता है. वहीं एक महिला अपने पति, बच्चों, माता-पिता, सास-ससुर और अपने बेटे की विधवा पत्नी और बच्चों को खाते में नॉमिनी के रूप में नॉमिनेट कर सकती है. ध्यान देने वाली बात ये है कि एनपीएस खाताधारक जब चाहें तब नॉमिनी के नाम को अपडेट कर सकता है. इसके लिए कोई लिमिट तय नहीं की गई है. एक बार नए नॉमिनी का नाम अपडेट होने के बाद पुराना नाम खुद ब खुद रद्द हो जाएगा.


कैसे NPS खाते में नॉमिनी करें अपडेट-


1. NPS खाते में नॉमिनी अपडेट करने के लिए आप इसकी आधिकारिक बेवसाइट https://cra-nsdl.com/CRA/ पर सबसे पहले विजिट करें.
2. आगे यहां आपको Demographic changes का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें.
3. इसके बाद आप पर्सनल डिटेल्स में बदलाव के विकल्प को चुनें.
4. यहां Add/Update Nomination के ऑप्शन पर जाकर कंफर्म के विकल्प को चुनें.
5. फिर यहां अपने एनपीएस के टियर के विकल्प को चुनिए और अपने नॉमिनेशन के प्रोसेस को पूरा कर लें.
6. इसके बाद आपको नॉमिनी के नाम, रिश्ता, डेट ऑफ बर्थ और बाकी गई जानकारी अपडेट करनी होगी.
7. आगे आपको दर्ज किए गए नॉमिनी को फंड का कितना हिस्सा मिलेगा यह भी दर्ज करना होगा.
8. फिर आपके एनपीएस खाते से जुड़े नंबर पर ओटीपी आएगा जिसके दर्ज करें.
9. फिर आपको आगे डिजिटल साइन करना होगा और फिर आपके आधार से जुड़े नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे एक बार फिर दर्ज करें.
10. ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपका एनपीएस नॉमिनेशन पूरा हो जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Gold Silver Price: फेस्टिव सीजन में सोना खरीदने वालों के लिए झटका! 61000 के पार हुआ सोना, चांदी में भी तेजी बरकरार