Infosys Dividend: एक 4 महीने के बच्चे की संपत्ति लगभग 210 करोड़ रुपये हो और वह 6 महीने का होने पर ही अपनी पहली कमाई के रूप में 4 करोड़ रुपये हासिल कर ले तो यह सुनकर किसी को भी आश्चर्य होगा. मगर, यह सब सच है. दरअसल नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) ने अपने 4 महीने के पोते को इंफोसिस (Infosys) की 0.04 फीसदी हिस्सेदारी या 15 लाख शेयर ट्रांसफर कर दिए थे. इन शेयरों का मूल्य लगभग 210 करोड़ रुपये है. अब इंफोसिस की ओर से उन्हें पहला डिविडेंड (Infosys Dividend) 4 करोड़ रुपये का मिला है. 


28 रुपये का डिविडेंड देने का इंफोसिस ने किया ऐलान 


फिलहाल इंफोसिस के शेयर की वैल्यू लगभग 1400 रुपये है. कंपनी ने डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 31 मई तय की गई है. साथ ही पेमेंट 1 जुलाई को किया जाएगा. नारायण मूर्ति ने अपने पोते एकाग्र रोहन मूर्ति (Ekagrah Rohan Murty) को इंफोसिस के 15 लाख शेयर गिफ्ट किए हैं. अब एकाग्र तो फिलहाल अपने शेयर बेचने नहीं जा रहे हैं. ऐसे में एकाग्र को लगभग 4.2 करोड़ रुपये इंफोसिस से डिविडेंड के तौर पर मिलेंगे. इंफोसिस ने चौथी तिमाही के नतीजे (Infosys Results) घोषित करते हुए गुरुवार को 28 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था. इसमें फाइनल डिविडेंड 20 रुपये और स्पेशल डिविडेंड के तौर पर 8 रुपये दिए जाएंगे.


रोहन मूर्ति और अपर्णा कृष्णन के बेटे हैं एकाग्र 


एकाग्र का जन्म 10 नवंबर, 2023 को रोहन मूर्ति (Rohan Murthy) और अपर्णा कृष्णन (Aparna Krishnan) के घर पर बेंगलुरु में हुआ था. रोहन मूर्ति इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) के बेटे हैं. रोहन मूर्ति ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की हुई है. वह बॉस्टन में रहकर सोरोको (Soroco) नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी चलाते हैं. अपर्णा कृष्णन मूर्ति मीडिया (Murty Media) की प्रमुख हैं. एकाग्र की दादी सुधा मूर्ति हाल ही में राज्य सभा की सदस्य बनी थीं. नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) की शादी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) से हुई है. इनकी दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं. 


ये भी पढ़ें 


Mukesh Ambani Birthday: आज जन्मदिन मना रहे मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज को शिखर तक पहुंचाया