Adani Group Stocks: हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी समूह के शेयरों के क्रैश करने के बाद अभी भी समूह के कई स्टॉक्स अपने हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. म्यूचुअल फंड्स इस अवसर को भूनाने में जुटे हैं. म्यूचुअल फंड्स ने मई महीने में अडानी समूह की कंपनी अडानी टोटल गैस के 3 लाख के करीब शेयर्स अपने पोर्टफोलियो में जोड़े हैं. 


आईसीआईसीआई डायरेक्ट के एक रिपोर्ट के मुताबिक टॉप म्यूचुअल फंड्स के पास अप्रैल 2023 में कंपनी के 10 लाख शेयर्स थे जो मई महीने में बढ़कर 13 लाख हो चुके हैं. इसी के साथ एक महीने में म्यूचुअल फंड्स की अडानी टोटल गैस के शेयर्स की खरीदारी टॉप 10 लार्ज कैप स्टॉक्स की खरीदारी में शुमार हो गया है.  


अडानी टोटल गैस का स्टॉक बुधवार को 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 654.35 रुपये पर क्लोज हुआ है. हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के आने के ठीक एक दिन पहले अडानी टोटल गैस के स्टॉक ने 4000 रुपये के लाइफटाइम हाई को छूआ था. 19 मई को शेयर 633 फीसदी के निचले लेवल तक जा लुढ़का. यानि जनवरी 2023 के हाई से स्टॉक में 84 फीसदी की गिरावट आई है. बीते एक महीने में स्टॉक में 20 फीसदी के करीब गिरावट देखने को मिली है. स्टॉक के निचले लेवल पर आने के बाद म्यूचुअल फंड्स को स्टॉक में वैल्यू नजर आ रहा है. 


मई महीने में निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने 3,16,880 शेयर्स खरीदे हैं जो कि 0.01 फीसदी हिस्सेदारी है. रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि इस अवधि में 360 वन एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अडानी टोटल गैस में अपने सभी 5045 शेयर्स बेचे हैं. 


मई महीने में एचडीएफसी एएमसी और यूटीआई म्यूचुअल फंड ने अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. एचडीएफसी एएमसी के पास अडानी एंटरप्राइजेज के 6 लाख शेयर्स तो यूटीआई म्यूचुअल फंड के पास 25 लाख शेयर्स हो चुके हैं जिसकी वैल्यू 627 करोड़ रुपये है. जिसमें 4 लाख शेयर्स फंड ने मई में खरीदे हैं. अडानी समूह की सीमेंट कंपनी एसीसी के शेयर्स भी म्यूचुअल फंड्स ने मई महीने में खरीदे हैं. 


ये भी पढ़ें


WPI Inflation: 3 साल के निचले स्तर पर पहुंची थोक महंगाई दर, मई में घटकर -3.48 फीसदी पर आई