शेयर बाजार में जारी रैली के बीच म्यूचुअल फंडों की डिमांड तेज हो रही है. खासकर एसआईपी के जरिए निवेश करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. म्यूचुअल फंड एसआईपी अकाउंट होल्डर्स की संख्या इस कारण रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है.


इतनी हुई एसआईपी अकाउंट की संख्या


म्यूचुअल फंडों के संगठन एएमएफआई के आंकड़ों के अनुसार, म्यूचुअल फंडों में एसआईपी के जरिए निवेश करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अकेले पिछले महीने यानी दिसंबर 2023 में रिकॉर्ड 40.3 लाख नए अकाउंट ओपन हुए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी एक महीने में 40 लाख से ज्यादा एसआईपी अकाउंट ओपन हुए हों. इसके साथ ही एसआईपी अकाउंट की कुल संख्या रिकॉर्ड 7.63 करोड़ हो गई है. दिसंबर से पहले अक्टूबर और नवंबर 2023 में क्रमश: 34.66 लाख और 30.8 लाख नए एसआईपी अकाउंट खुले थे.


एसआईपी एयूएम में भी तेज ग्रोथ


एएमएफआई के आंकड़े बताते हैं कि नए एसआईपी अकाउंट खुलने के साथ-साथ एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंडों में आने वाला निवेश भी तेजी से बढ़ रहा है. दिसंबर 2023 के महीने के दौरान म्यूचुअल फंडों को एसआईपी के माध्यम से 17,610 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. इस तरह एसआईपी एयूएम बढ़कर 9.95 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.


रिस्क उठाने वाले निवेशकों को पसंद


शेयर बाजार में वैसे निवेशक निवेश करना पसंद करते हैं, जो ज्यादा रिस्क उठाने की क्षमता रखते हैं. इस कारण नए निवेशक शेयर बाजार में पैसे लगाना पसंद करते हैं. इस तरह के निवेशक सबसे ज्यादा म्यूचुअल फंडों का रूट अपनाते हैं. इस तरह वे बैंक एफडी, गोल्ड आदि जैसे पारंपरिक निवेश माध्यमों से बेहतर रिटर्न पाने का प्रयास करते हैं.


बाजार की रैली से मिल रही मदद


अभी चूंकि बाजार ऐतिहासिक बुल रन से गुजर रहा है, बाजार में निवेश करने के लिए आकर्षित होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. आज सोमवार के कारोबार में फिर से दोनों प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी ने नया उच्च स्तर हासिल किया है. एनएसई का निफ्टी 50 आज पहली बार 22 हजार अंक के स्तर के पार करने में सफल हुआ है. आने वाले महीनों में भी बाजार में तेजी बनी रहने की उम्मीद जाहिर की जा रही है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: अब इस बिजली कंपनी पर अडानी की नजरें, इन दिग्गजों से हो सकती है मुठभेड़