Elon Musk-Donald Trump: टेस्ला सीईओ एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच रिश्ते सुधरने के संकेत मिल रहे हैं. ट्रंप के 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' की तीखी आलोचना करने के बाद अब टेक बिलेनियर मस्क ने उनसे माफी मांग ली है. इसी के साथ मस्क की नेटवर्थ में भी जबरदस्त उछाल आया है. 

इतनी बढ़ गई मस्क की नेटवर्थ 

फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलेनियर रैंकिंग के मुताबिक, मस्क की नेटवर्थ 411.4 बिलियन डॉलर से बढ़कर 191 मिलियन डॉलर हो गई है. मस्क ने बुधवार की रात एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा, मुझे पिछले हफ्ते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर किए अपने कुछ पोस्ट पर खेद है. बात कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ गई थी. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते शुक्रवार को एलन मस्क की अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूजी विल्स की फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लेने को लेकर चर्चा की. 

मस्क के माफीनामे को ट्रंप ने किया कबूल

इधर, मीडिया से बात करते हुए प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रंप ने मस्क के माफीनामे को स्वीकार किया है और वह इसकी सराहना करते हैं. प्रेस सचिव ने कहा, हम अमेरिका के लोगों के काम और कारोबार पर फोकस करना जारी रखेंगे.

इस बात पर हुआ था दोनों का झगड़ा

बता दें कि ट्रंप और मस्क की बीच विवाद की शुरुआत तब हुई थी, जब मस्क ने ट्रंप के लाए गए टैक्स बिल की सार्वजनिक रूप से निंदा की थी. उन्होंने इसे फिजूलखर्ची बताया था. उन्होंने कहा था कि यह जनता के पैसों की बर्बादी का बिल है और इस पर ज्यादा चर्चा न हो सके इसलिए इसे रातोंरात पास कर दिया गया. 

मस्क की बातों से नाराज होकर ट्रंप ने कहा था कि उन्हें इस बिल की पूरी जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इस पर पहले कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन जैसे कि मस्क को पता चला कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी में कटौती की जा रही है, तो उन्हें समझ आया कि इससे उनकी कंपनी को अरबों डॉलर का नुकसान होगा. ट्रंप ने मस्क को धमकी देते हुए सरकारी सब्सिडी खत्म कर देने की भी बात कही थी.  

ये भी पढ़ें: 

आखिर क्यों EV टैक्स क्रेडिट खत्म करने पर भड़के मस्क? सरकारी फंड से टेस्ला और SpaceX को कितना मिलता है फायदा?