Mumbai Goa Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे देश के हर हिस्से में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करने की कोशिश कर रही है. कई राज्यों को इस ट्रेन का तोहफा मिल चुका है और जल्द ही गोवा में भी वंदे भारत रफ्तार भरेगी. मुंबई के CSMT से चलकर वंदे भारत गोवा के मडगांव के बीच दौड़ेगी. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई-गोवा वंदे भारत का उद्घाटन 3 जून, 2023 को होगा. इसके बाद 4 जून से यह रेगुलर रूप से संचालित की जाएगी.

ट्रेन में होंगे कितनी कोच

गौरतलब है कि मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 या 16 में कितने कोच होंगे इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिली है. रेलवे इस बात पर जल्द ही निर्णय ले सकता है. सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस रूट पर वंदे भारत की शुरुआत होने के बाद दोनों शहरों के बीच यात्रा के कुल समय में 45 मिनट की कटौती हो जाएगी. इस रूट पर तेजस एक्सप्रेस भी चलती है. ऐसे में तेजस के मुकाबले वंदे भारत 45 मिनट पहले यात्रियों को गोवा पहुंचा देगी.

रूट और किराये के बारे में जानें

ध्यान देने वाली बात ये है कि रेलवे ने मुंबई गोवा के बीच दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन के रूट और किराए के बारे में जानकारी नहीं दी है. रेलवे जल्द ही इस बारे में जानकारी को सार्वजनिक कर सकता है.

साल 2019 में शुरू हुई थी वंदे भारत

मुंबई-गोवा रूट पर वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत के बाद यह ट्रेन कुल 19 रूटों में संचालित की जाएगी. सबसे पहले 17 फरवरी, 2019 को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वाराणसी के बीच इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन का अनावरण किया था. यह 100 फीसदी भारतीय तकनीक से बनी ट्रेन है. वहीं सोमवार को पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों को तोहफा देते हुए गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच 410 किलोमीटर के सफर को केवल 5.30 घंटे में पूरा कर लेगी. पहले इस रूट पर दोनों शहरों के बीच चलने वाली ट्रेनों को सफर पूरा करने में कुल 6 घंटे से अधिक का समय लगता था.

ये भी पढ़ें-

मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी! बढ़ेगी पैसेंजर्स सुरक्षा, मिलेगा 5 लाख रुपये तक का बीमा